21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीआरपी पर सलमान की लताड़

सुशांत एस मोहन बीबीसी संवाददाता, मुंबई पिछले दो हफ़्तों से टीवी की टीआरपी में टॉप में चल रहा कलर्स का धारावाहिक ‘नागिन’ अब कलर्स के प्राईम टाईम कार्यक्रम बिग बॉस के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बीते महीने शुरु हुए धारावाहिक ‘नागिन’ को मिल रही टीआरपी के चलते दूसरे चैनलों ने भी अपने […]

Undefined
टीआरपी पर सलमान की लताड़ 7

पिछले दो हफ़्तों से टीवी की टीआरपी में टॉप में चल रहा कलर्स का धारावाहिक ‘नागिन’ अब कलर्स के प्राईम टाईम कार्यक्रम बिग बॉस के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

बीते महीने शुरु हुए धारावाहिक ‘नागिन’ को मिल रही टीआरपी के चलते दूसरे चैनलों ने भी अपने धारावाहिकों में किसी न किसी तरह से नाग नागिन एंगल घुसाना शुरु कर दिया है.

Undefined
टीआरपी पर सलमान की लताड़ 8

दरअसल लाईफ़ ओके के लोकप्रिय धारावाहिक ‘देवों के देव महादेव’ में सती का रोल निभाने वाली मोउनी रॉय अब कलर्स पर ‘नागिन’ धारावहिक में इच्छाधारी नागिन का रोल निभा रही हैं और एक जाना पहचाना चेहरा होने का फ़ायदा उन्हें मिल रहा है.

मोउनी राय बताती हैं, "पर्दे पर नागिन की वापसी काफ़ी समय बाद हुई है और मुझे ख़ुशी है कि मेरे फ़ैन्स मुझे (महादेव के बाद) भूले नहीं हैं. शो की शुरुआत बहुत अच्छी जा रही है."

लेकिन जहां इस धारावाहिक के निर्माताओं के लिए यह एक अच्छी ख़बर है वहीं बिग बॉस निर्माताओं के लिए इस शो की टीआरपी एक कड़वा सच है.

Undefined
टीआरपी पर सलमान की लताड़ 9

बीते एक महीने से बिग बॉस सीज़न 9 की रेटिंग में भारी गिरावट हुई है और इसकी एक बड़ी वजह बिग बॉस के टाईम स्लॉट को माना जा रहा है.

कभी प्राईम टाईम यानि रात 9 बजे पर आने वाला यह धारावाहिक अब हफ़्तेभर 10.30 बजे आता है और फिर वीकेंड पर सलमान के साथ 9 बजे.

टेलीविज़न विशेषज्ञों के अनुसार समय में इस अजीब से बदलाव के चलते भी बिग बॉस ने कई दर्शकों को खोया है और 10 बजे के बाद आने के कारण फ़ैमिली दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इससे छूट गया.

Undefined
टीआरपी पर सलमान की लताड़ 10

ख़ुद होस्ट सलमान ने इसे माना और शो के कंटेस्टेंट्स को लताड़ा भी, "आप लोगों की टीआरपी जहां नीचे जा रही है वहीं मोउनी के शो की टीआरपी हमसे बहुत उपर है, अब आप देंखे कि आप शो को कैसे लेकर जाना चाहते हैं."

बिग बॉस के सेट पर मोउनी बतौर गेस्ट मौजूद थीं और इसे गिरती हुई टीआरपी का दबाव माना जा रहा है.

Undefined
टीआरपी पर सलमान की लताड़ 11

आंकड़ो के मुताबिक़ (टीवी रेंटिंग) ख़राब रेटिंग के बावजूद रिएलिटी शो की टीआरपी में बिद बॉस टॉप पर है क्योंकि कोई और रिएलिटी शो अभी चल ही नहीं रहा लेकिन 12 तारीख़ को शुरु हुए ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़’ और ‘पॉवर कपल’ के आ जाने से बिग बॉस पहले से दूसरे पायजान पर आ सकता है.

हालांकि बिग बॉस की रेटिंग में भारी उछाल आएगा 19 और 20 दिसंबर को क्योंकि सलमान और शाहरुख़ ख़ान पहली बार बिग बॉस के स्टेज पर एकसाथ नज़र आने वाले हैं.

Undefined
टीआरपी पर सलमान की लताड़ 12

वरिष्ठ टीवी पत्रकार श्राबंती कहती हैं, "बिग बॉस के इस एपिसोड के लिए लोग किसी फ़िल्म जैसा इंतज़ार कर रहे हैं और इस मौके को भुनाने के लिए कलर्स ने भी इस शो को एक की बजाए दो हिस्सों में बांट दिया है. आने वाला हफ़्ता सिर्फ़ दो दिनों में ही बिग बॉस की रेटिंग को आसमान में पहुंचा देगा क्योंकि यह शो ‘ख़ान-टास्टिक’ होने वाला है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें