Advertisement
3डी गेम से मेमोरी का विस्तार!
अब तक यह माना जाता रहा है कि वीडियो गेम्स खेलना अच्छा नहीं होता, लेकिन हालिया शोध में इसके उलट नतीजे पाये गये हैं. इसमें पाया गया है कि थ्रीडी गेम्स से प्रॉब्लम साॅल्विंग स्किल्स और सीखने की क्षमता बढ़ती है. ‘साइंस अलर्ट’ के मुताबिक, थ्रीडी वीडियो गेम खेलने से मेमोरी फाॅर्मेशन में मदद मिलती […]
अब तक यह माना जाता रहा है कि वीडियो गेम्स खेलना अच्छा नहीं होता, लेकिन हालिया शोध में इसके उलट नतीजे पाये गये हैं. इसमें पाया गया है कि थ्रीडी गेम्स से प्रॉब्लम साॅल्विंग स्किल्स और सीखने की क्षमता बढ़ती है. ‘साइंस अलर्ट’ के मुताबिक, थ्रीडी वीडियो गेम खेलने से मेमोरी फाॅर्मेशन में मदद मिलती है. यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने मेमोरी फाॅर्मेशन पर गेम्स के असर का परीक्षण किया है. इसके लिए कुछ नाॅन-गेमर काॅलेज छात्रों को दो सप्ताह तक रोजाना 30 मिनट 3डी वीडियो और कुछ को 2डी वीडियो गेम खेलने के लिए कहा गया. गेम शुरू करने से पहले और बाद में इनकी आॅब्जेक्ट रिकाॅग्निशन मेमोरी परखी गयी. जिन छात्रों ने 3डी वीडियो गेम खेला, उनकी मेमोरी टेस्ट का स्कोर बेहतर रहा.
मेमोरी करीब 12 फीसदी तक बढ़ गयी. लेकिन, 2डी वीडियाे गेम्स खेलनेवालों की मेमोरी में ऐसी वृद्धि नहीं दिखी. ऐसा कैसे मुमकिन हुआ? इस संबंध में यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया के सेंटर फोर द न्यूरोबायोलाॅजी आॅफ लर्निंग एंड मेमोरी के क्रेग स्टार्क का कहना है कि 2डी के मुकाबले 3डी गेम्स बिलकुल अलग है. इसमें सूचनाएं ज्यादा एक्सप्लोर होती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement