Advertisement
बिहार की शान श्रेयसी ने फिर बढ़ाया देश में राज्य का मान
राज्य का गौरव : नेशनल शॉटगन चैंपियनशिप में जीता रजत पदक जयपुर : बिहार की श्रेयसी सिंह ने जयपुर में चल रही 59वीं राष्ट्रीय शॉटगन चैंपियनशिप में महिलाओं की सिंगल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता है. श्रेयसी ने फाइनल में 9 का स्कोर बनाया. उन्होंने सेमीफाइनल में 13 और क्वालिफाइंग में 66 का स्कोर […]
राज्य का गौरव : नेशनल शॉटगन चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
जयपुर : बिहार की श्रेयसी सिंह ने जयपुर में चल रही 59वीं राष्ट्रीय शॉटगन चैंपियनशिप में महिलाओं की सिंगल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता है. श्रेयसी ने फाइनल में 9 का स्कोर बनाया. उन्होंने सेमीफाइनल में 13 और क्वालिफाइंग में 66 का स्कोर बनाया था. मध्यप्रदेश की अनम बासित ने र्स्वण पदक जीता. उन्होंने फाइनल में 11 और सेमीफाइनल में 13 का स्कोर बनाया था.
क्वालिफाइंग में अनम 61 के साधारण स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहीं थीं. पंजाब की राजेश्वरी कुमारी ने कांस्य पदक जीता . उन्होंने फाइनल में 12 और सेमीफाइनल में नौ अंक जुटाये थे. सेमीफाइनल और फाइनल के स्कोर मिलाकर विजेता का फैसला हुआ. क्वालिफाइंग में हर राउंड के साथ श्रेयसी का प्रदर्शन बेहतर होता गया. क्वालिफाइंग के तीन राउंडों में उनका स्कोर क्रमश: 21, 22 और 23 रहा.
शगुन चौधरी को दी मात
श्रेयसी की यह जीत इस मायने में भी खास है कि उन्होंने अपनी कड़ी प्रतिद्वंद्वी राजस्थान की शगुन चौधरी को भी पीछे छोड़ा. शगुन सेमीफाइनल में आठ ही अंक जुटा पायी और छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल की होड़ से बाहर हो गयी. फाइनल में सिर्फ चार खिलाड़ियों ने क्वालिफाइ किया था.
एशियन और कॉमनवेल्थ में विजेता
श्रेयसी इससे पहले भी कई बार बिहार और देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. उन्होंने 2014 इंचियोन एशियन गेम्स में डबल ट्रैप टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था. श्रेयसी ने साथ ही उसी साल आयोजित हुए ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता था.
बिहार और भारत के लिए जीतना है ओलिंपिक मेडल
सौरभ चौबे
पटना : लक्ष्य अगले साल होनेवाले रियो ओलिंपिक में पदक जीतना है. यह पदक जीत कर मैं देश के साथ अपने राज्य बिहार का भी नाम ऊंचा करना चाहती हूं. राष्ट्रीय शॉटगन चैंपियनशिप में महिलाओं की सिंगल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीतनेवाली बिहार की स्टार निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने ये बातें फोन पर प्रभात खबर से की गयी विशेष बातचीत में कहीं. पेश है प्रमुख अंश:
स्वर्ण चूकने का मलाल?
खास नहीं, साल का अंत पदक जीतने से हो, तो अच्छा लगता है. काफी खुश हूं. ओवरऑल प्रदर्शन से संतुष्ट हूं.
रियो ओलिंपिक, 2016 की तैयारी कैसी चल रही है?
23 जनवरी से दिल्ली में ही क्वालिफाइंग प्रतियोगिता होगी. इसके लिए अपने-आप को काफी हद तक तैयार कर चुकी हूं. आज के मेडल से मेरा कॉन्फिडेंस और बढ़ गया है.
तैयारी के लिए क्या?
मेरे कोच मारशेलो द्रादी इटली से खास इसके लिए आये हैं, उन्हीं के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही हूं. वे तकनीक के साथ फिटनेस और कंसंट्रेशन पर भी ध्यान देते हैं.
श्रेयसी का स्कोर
क्वालिफाइंग : 21+22+23 : 66
सेमीफाइनल : 13 (शीर्ष के बराबर)
फाइनल : 09 (दूसरा स्थान)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement