Advertisement
डिफेंस की शराब भी बह रही शहर में
नितिश पटना : झारखंड व हरियाणा में डिफेंस में सप्लाइ होनेवाली विभिन्न कंपनियों की विदेशी शराब पटना में लाकर अधिक कीमतों पर बिक्री करने का गोरखधंधा चल रहा है. यह शराब बस व ट्रेन के माध्यम से चोरी-छुपे पटना लायी जा रही है. इनकी सप्लाइ पटना समेत अन्य जिलों में की जा रही है. इस […]
नितिश
पटना : झारखंड व हरियाणा में डिफेंस में सप्लाइ होनेवाली विभिन्न कंपनियों की विदेशी शराब पटना में लाकर अधिक कीमतों पर बिक्री करने का गोरखधंधा चल रहा है. यह शराब बस व ट्रेन के माध्यम से चोरी-छुपे पटना लायी जा रही है. इनकी सप्लाइ पटना समेत अन्य जिलों में की जा रही है.
इस बात की जानकारी पटना पुलिस को भी है, लेकिन गिरोह लगातार कई बड़ी खेप पटना ला चुका है. दो-तीन खेप को तो पटना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा भी था. इसके बाद इस रैकेट की जानकारी मिली थी. पुलिस के समक्ष गिरोह के सरगना के रूप में अनिसाबाद के लक्ष्मण कुमार का नाम सामने आया था और उसका नाम भी प्राथमिकी में दर्ज किया गया था. लेकिन, उसे पकड़ने में पुलिस विफल रही. अगर वह पकड़ा जाता, तो इस बात की जानकारी मिल सकती थी कि शराब का खेप किस तरह और किसी माध्यम से डिफेंस के गोदाम से निकाल कर पटना आ रहा है.
डिफेंस कर्मियों की संलिप्तता की आशंका
सरगना के पकड़े जाने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकता है कि इस रैकेट के पीछे कौन-कौन लोग हैं. सूत्रों की मानें तो यह गोरखधंधा बिना किसी डिफेंस के कर्मचारी की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता है. हालांकि पुलिस इस मामले में किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.
डिफेंस की शराब की जबरदस्त डिमांड
पटना या अन्य शहरों में डिफेंस में सप्लाइ होनेवाली शराब की बोतल की काफी डिमांड है. आमतौर पर माना जाता है कि अगर डिफेंस की शराब की बोतल है, तो वह नकली नहीं हो सकती है और उसकी क्वालिटी भी ठीक होती है. इसके कारण यह शराब की बोतल हाथों-हाथ बिक जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement