रांचीः 25 नवंबर को रांची विवि का 28वां दीक्षांत समारोह है. समारोह मोरहाबादी स्थित दीक्षांत स्थल पर दिन के 11 बजे से शुरू होगा. समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव भी उपस्थित रहेंगे. मुख्य अतिथि 36 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देंगे. गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवालों में 19 छात्राएं शामिल हैं. विवि के इतिहास में दीक्षांत समारोह में दूसरी बार कोई केंद्रीय गृह मंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं. इससे पूर्व शिवराज पाटिल समारोह में शामिल हुए थे. इस समारोह में 1802 डिग्रियां बांटी जायेंगी.
यूजीसी के नये नियम के अनुसार अब विवि स्तर पर आयोजित दीक्षांत समारोह स्नातक के विद्यार्थियों को डिग्रियां (गोल्ड मेडल छोड़कर) संबंधित कॉलेजों में ही देने का प्रावधान रखा गया है. गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवाले की सूची में पीजी संस्कृत की मुनावती है, जो रेजा का काम करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी. वर्ष 2012 में उत्तीर्ण हुए 23 हजार विद्यार्थियों की डिग्रियों की भी स्वीकृति दी गयी है.
-शिंदे के आगमन को लेकर बढ़ी सुरक्षा
रांचीः गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे सोमवार को सेना के विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर रविवार को एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. सीआइएसएफ के जवानों ने टर्मिनल बिल्डिंग और कार पार्किग में सघन जांच किया. श्वान दस्ता और मेटल डिडेक्टर के द्वारा जगह-जगह पर जांच की गयी.