क्या आपके पास कुत्ता है? अगर हां, तो उसने कहां तक पढ़ाई की है? आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा सवाल है? भारत में भले ही कुत्ते अनपढ़ होते हैं, मगर लंदन में एक ऐसा कुत्ता है, जिसके पास एमबीए की डिग्री है. यह मजाक नहीं, बल्कि सच है.
ये पूरा कारनामा एक न्यूज हाउस का किया हुआ है, जिसने यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री के रैकेट का खुलासा करने के लिए डॉगी का सहारा लिया. दरअसल, अमेरिकन यूनिविर्सटी ऑफ लंदन के खिलाफ लंबे समय से दूरस्थ शिक्षा के नाम पर फर्जी डिग्री दिये जाने की शिकायतें आ रही थीं. चैनल को शिकायत मिली कि एमबीए, एमबीबीएस, एमए सहित कई डिग्रियां बड़ी राशि वसूल कर दी जा रही है.
इस आरोप को साबित करने के लिए एक चर्चित न्यूज हाउस ने एक कुत्ते की डिग्री के लिए आवेदन दिया.आवेदन में मांगी गयी सारी जानकारियां दे दी गयीं. इसमें कोई भी ऐसी जानकारी नहीं मांगी गयी थी जिससे कुत्ते की पहचान उजागर हो.
मसलन, कुत्ते के नाम की जगह पेटे लिखा गया. कार्य का अनुभव 15 साल बताया गया. एमबीए डिग्री देने के बदले 7,278 डॉलर फीस के रूप में जमा करायी गयी. इसके बाद विश्वविद्यालय ने बिना सत्यापन या अन्य जानकारी के डिग्री उपलब्ध करा दी. कुत्ते को डिग्री मिलते ही विश्वविद्यालय की करतूत जगजाहिर हो गयी.