
अपने विवादित परमाणु कार्यक्रम की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर कोरिया के पास हाइड्रोजन बम हो सकता है.
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कुछ इस तरह का संकेत दिया है.
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने किंग जोंग उन के हवाले से ख़बर में कहा है कि देश ”ए-बम और एच-बम फोड़ने के लिए तैयार है.”
अगर इस बयान में कोई सच्चाई है तो उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के हिसाब से इसे एक महत्वपूर्ण प्रगति कहा जाएगा.
हालांकि उत्तर कोरिया के इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है और जानकार इस दावे पर संदेह जता रहे हैं.
किंग जोंग उन का ये बयान तब आया जब वे राजधानी प्योंगयांग में ऐतिहासिक सैन्य स्थल का मुआयना करने गए थे.
समाचार एजेंसी योन्हाप के मुताबिक़ दक्षिण कोरिया में साइंस एंड टेक्नॉलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के रिसर्च फेलो ली चुन ग्यून का कहना है, ”ये मानना बहुत मुश्किल है कि उत्तर कोरिया के पास हाइड्रोजन बम है. लेकिन ऐसा लगता है कि वो इसे तैयार कर रहा है.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)