22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले वर्ष गरमी की छुट्टियों में नहीं बजेगी शहनाई

इस वर्ष 16 दिसबर से वैवाहिक कार्य बंद होंगे रांची : अगले वर्ष 2016 में 29 अप्रैल से शुक्रास्त होने के कारण इस बार गरमी की छुट्टियों में विवाह कार्य नहीं होगा. मई व जून में कोई लग्न नहीं है. पुन: जुलाई में सात से विवाह कार्य शुरू हो जायेंगे. 15 जुलाई को देवशयनी एकादशी […]

इस वर्ष 16 दिसबर से वैवाहिक कार्य बंद होंगे
रांची : अगले वर्ष 2016 में 29 अप्रैल से शुक्रास्त होने के कारण इस बार गरमी की छुट्टियों में विवाह कार्य नहीं होगा. मई व जून में कोई लग्न नहीं है. पुन: जुलाई में सात से विवाह कार्य शुरू हो जायेंगे.
15 जुलाई को देवशयनी एकादशी है. इसके बाद से चार माह तक वैवाहिक कार्य भगवान विष्णु के शयन में रहने के कारण बंद रहेंगे. 10-11 को प्रबोधिनी एकादशी है. इसके बाद से पुन: वैवाहिक लग्न शुरू हो जायेंगे.17 नवंबर से शहनाई बजने लगेगी. नवंबर में मात्र आठ लग्न है.
इस वर्ष 16 दिसबंर 2015 बुधवार से वैवाहिक कार्य बंद हो जायेंगे. इस दिन रात में 11.47 बजे खरमास लग रहा है. इसके बाद से वैवाहिक कार्य बंद हो जायेंगे. 15 जनवरी 2016 को खरमास की समाप्ति होगी. सूर्य धनु से मकर राशि में प्रात: 7.34 बजे प्रवेश करेंगे. इसके बाद से वैवाहिक कार्य शुरू हो जायेंगे.
16 जनवरी से पुन: शहनाई बजने लगेगी. जनवरी में 19, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 31 को विवाह होंगे. वहीं फरवरी में एक, दो, तीन, चार व पांच के बाद 11,12,13,15,16,17,21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 व 29. 2016 लीप इयर है, इस कारण इस बार फरवरी 29 दिन का होगा. वहीं, मार्च में एक, दो, तीन, चार, पांच,11,12 को विवाह होगा. 14 को दिन के 1.33 बजे से खरमास लग जायेगा. जिसका समापन 13 अप्रैल की रात 9.39 बजे होगा. 16 अप्रैल से लग्न प्रारंभ हो जायेगा.
फरवरी में सर्वाधिक लग्न
माह : 2016 में विवाह के लग्न
जनवरी : 19, 20, 21, 25 से 31
फरवरी : एक से पांच व 11 से 29
मार्च : एक से पांच,11,12
अप्रैल : 16 से 20, 23 से 28 तक.
जुलाई : सात से 14 .
नवंबर : 17,21 से 26,30.
दिसंबर : एक से चार, 8,9,12,13,14
मिथिला पंचांग के अनुसार 14 को अंतिम लग्न
मिथिला पंचांग के अनुसार 14 दिसंबर को अंतिम लग्न है. वहीं, सोलह से खरमास शुरू हो जायेगा. पंडित कपिलदेव मिश्र ने कहा कि जनवरी में 17 से शहनाई बजने लगेगी. उन्होंने कहा कि मई व जून में मात्र चार लग्न है. शुक्रास्त होने के कारण ऐसा हो रहा है.
नये साल में फरवरी में ही सर्वाधिक लग्न है.
जनवरी : 17, 20, 28, 29, 31
फरवरी : 1, 3, 4, 8,17, 22, 24, 25, 29
मार्च : 3, 4, 6, 7, 9,10,11
अप्रैल : 17, 18, 21, 22, 24, 27, 28, 29
मई : 1, 4
जून: 27, 29
जुलाई : 1, 8,10,11,13,14
नवंबर : 23, 24, 25, 27, 30
दिसंबर : 1, 4, 5, 9,14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें