इस्लामाबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल सार्क सम्मेलन में शामिल होने पाकिस्तान जायेंगे. पीटीआइ ने सुषमा स्वराज के हवाले से यह खबर दी है. पहले इस आशय की खबर पाक के अग्रणी समाचार चैनल जियो न्यूज ने दी थी. पीएम मोदी को रूस के उफा में ही पाक पीएम नवाज शरीफ ने भेंट के दौरान सार्क सम्मेलन में पाक आने का न्योता दिया था.
पाकिस्तान के एक प्रमुख टीवी चैनल ने आज कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान दौरे पर आएंगे.जीओ टीवी ने इस खबर के लिए इस्लामाबाद में ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में हिस्सा लेनेआयीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हवाला दिया, बहरहाल भारतीय अधिकारियों ने उनके इस तरह के किसी भी बयान से इनकार किया है.

अधिकारियों ने यह साफ किया कि दक्षेस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता उफा संयुक्त बयान में दिखी थी. लिहाजा, जुलाई मेंरूस के उफा में एक द्विपक्षीय बैठक के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मोदी को सार्क शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था.
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन :दक्षेस: की बैठक अगले साल पाकिस्तान में होनी है.