कंधार : अफगानिस्तान के कंधार शहर में हवाईअड्डा परिसर में तालिबान आतंकियों द्वारा किए गये हमले में लगभग आठ लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों नेबुधवार को बताया कि रातभरवहां मुठभेड़ चलती रही. कंधार के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा, नागरिकाें और सैनिकों को मिलाकरआठ लोग मारे गये हैं. कंधार में सेना के एक कमांडर दाउद शाह वफादार ने अधिकतम 18 लोगों के मरने की बात कही है.
सरकार ने आज सुबह दावा किया कि कई आतंकी हमलावरों को मार गिराया गया है लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि वहां पर अभी भी गोलीबारी एवं विस्फोट हो रहे हैं. इस विशाल परिसर में हुए हमले को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की इस्लामाबाद यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है जो वहां एक क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेने गये हैं. यह विशाल परिसर नाटो-अफगान सेना का संयुक्त अड्डा भी है.
गनी, पाकिस्तान में ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भाग लेने गये हैं. जिसका मकसद तालिबान के साथ शांति वार्ता शुरु करना है. यह हमला कुछ दिन पहले तालिबान के नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के घायल होने के बाद लग रही अटकलों के बाद हुआ है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान में अपने कमांडरों के साथ झड़प में मंसूर गंभीर रुप से घायल हो गया था.