सान बर्नार्डिनो (अमेरिका) : संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) का कहना है कि सान बर्नार्डिनो में गोलीबारी को अंजाम देने वाले पति-पत्नी चरमपंथ से प्रभावित थे और उन्होंने हमले से कुछेक दिन पहले ही निशाना लगाने का अभ्यास किया था. बीते सप्ताह उन दोनों ने गोलीबारी करके 14 लोगों की हत्या कर दी थी.
एफबीआई के लॉस एंजिलिस स्थित कार्यालय के सहायक निदेशक डेविड बॉउडिक ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि वे दोनों कुछ समय से चरमपंथ से प्रभावित थे।’ लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जांचकर्ता अब भी यह स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वे कब, कहां और किससे प्रभावित हुए.
उन्होंने कहा कि सैयद फारुक और उसकी पत्नी ताशफीन मलिक ने लॉस एंजिलिस के मेट्रोपोलिटन इलाके में स्थित रेंजों में निशाने लगाने का अभ्यास किया था. इनमें से एक सत्र तो पिछले सप्ताह के इस हमले से कुछ ही दिन पहले ही किया गया था.
बॉडडिक ने कहा कि अधिकारियों को दंपती के घर से जो 19 पाइप मिले हैं, हो सकता है कि उनसे बम बनाए जाने हों.
इस दंपती ने फारुक के सहकर्मियों की छुट्टी की पार्टी में बुधवार को गोलियां चला दी थीं. पति और पत्नी कुछ घंटे बाद ही पुलिस के साथ हुई मुठभेड में मारे गए थे. राष्ट्रपति ओबामा ने रविवार को देश के नाम दिए संबोधन में इस हमले को ‘‘मासूम लोगों की जान लेने के लिए रचा गया आतंकी कृत्य’ करार दिया था.