27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में बिजली देनेवाला सोलर प्लांट

अफ्रीकी देश मोरक्को के रेगिस्तानी इलाके में दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाया गया है, जो इस महीने से काम करना शुरू कर देगा. ‘साइंस अलर्ट’ के मुताबिक, इस प्लांट से इतनी नवीकरणीय ऊर्जा हासिल हो सकेगी, जिससे 10 लाख स्थानीय निवासियों को करीब 20 घंटे तक बिजली मुहैया करायी जा […]

अफ्रीकी देश मोरक्को के रेगिस्तानी इलाके में दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाया गया है, जो इस महीने से काम करना शुरू कर देगा. ‘साइंस अलर्ट’ के मुताबिक, इस प्लांट से इतनी नवीकरणीय ऊर्जा हासिल हो सकेगी, जिससे 10 लाख स्थानीय निवासियों को करीब 20 घंटे तक बिजली मुहैया करायी जा सकेगी.
सहारा मरूस्थल के वृहत इलाके में स्थापित किये गये इस प्लांट को दिन के समय पर्याप्त मात्रा में सूर्य की रोशनी मिलेगी, जिसका इस्तेमाल बिजली बनाने में किया जायेगा. साथ ही इससे पैदा होनेवाली हीट के इस्तेमाल से व्यापक तादाद में क्षारीय पदार्थों को पिघलाया जायेगा. इसकी मदद से रात के समय भी स्टीम टरबाइन को चलाया जायेगा और ऊर्जा पैदा की जायेगी.
35 फुटबॉल फील्ड के क्षेत्रफल के बराबर यहां सोलर पैनल लगाये गये हैं. मोरक्को का यह नया प्लांट वर्ष 2020 तक इस देश की कुल बिजली की जरूरतों को 42 फीसदी तक पैदा करने में सक्षम होगा. जैव र्इंधन की कुल खपत का करीब 98 फीसदी हिस्सा मोरक्को को अन्य देशों से आयात करना पड़ता है.
लेकिन इन सोलर पैनलों से उसे ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भरता कायम हो सकती है. साथ ही जलवायु परिवर्तन के खतरों से बचाव की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है. एटलांटिक महासागर से आनेवाली तेज हवाओं को देखते हुए यहां विंड एनर्जी को भी व्यापक पैमाने पर हासिल किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें