17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौका कृषि वैज्ञानिक बनने का

एआरएस परीक्षा एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विसेस (एआरएस) एग्जामिनेशन के माध्यम से इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के संस्थानों में वैज्ञानिक पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाती है. इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं.. शुरुआत से भारत को कृषि प्रधान देश कहा गया है. पिछले कुछ दशकों में कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक स्तर पर काफी विकास हुआ […]

एआरएस परीक्षा

एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विसेस (एआरएस) एग्जामिनेशन के माध्यम से इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के संस्थानों में वैज्ञानिक पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाती है. इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं..

शुरुआत से भारत को कृषि प्रधान देश कहा गया है. पिछले कुछ दशकों में कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक स्तर पर काफी विकास हुआ है. युवाओं में इस ओर कैरियर बनाने का रुझान भी बढ़ा है. अब जैविक, वैज्ञानिक आदि कई तरह की कृषि की जाने लगी है. कृषि क्षेत्र में बेहतर शिक्षा प्रदान करने और योग्य लोगों को लाने के लिए अलग से परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाने लगा है. एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट्स रिक्रूटमेंट बोर्ड (एएसआरबी) एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विसेस (एआरएस) एग्जामिनेशन का आयोजन करता है. यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है. इसके माध्यम से इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आइसीएआर) संस्थानों में विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति प्रदान की जाती है. इसके तहत 15,600 से 39,100 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं. यह परीक्षा कुल 506 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. इसे सामान्य वर्ग के आवेदक सिर्फ चार बार ही दे सकते हैं.

योग्यता

आवेदकों की उम्र 21 से 32 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अगस्त, 2013 के आधार पर की जायेगी. आवेदकों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री जरूरी है, जो 16 मार्च, 2014 से पहले पूरी हो.

आवेदन का तरीका

परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा. परीक्षा फीस और पंजीकरण फीस के रूप में सामान्य वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये जमा करने होंगे. महिला, शारीरिक रूप से अक्षम, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के आवेदकों को 20 रुपये जमा करने होंगे.

परीक्षा प्रारूप

परीक्षा तीन स्तरों की होगी. प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और वाइवा. पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जानने के लिए http:// 666.ं21ु.1ॅ.्रल्ल पर क्लिक करें.

प्रारंभिक परीक्षा : यह राष्ट्रीय स्तर पर 33 सेंटरों पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जायेगी.

यह क्वालिफाइंग परीक्षा है. इसके अंक आगे की परीक्षा में नहीं जोड़े जायेंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछ जायेंगे.

परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. गलत उत्तर पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किग भी होगी.

मुख्य परीक्षा : यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर 12 केंद्रों पर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जायेगी.

यह परीक्षा तीन घंटे और 240 अंकों की होगी.

इसमें दीर्घ उत्तर वाले प्रश्न पूछे जायेंगे.

प्रश्नपत्र तीन भाग में बंटा होगा. सभी भाग अनिवार्य होंगे. भाग-ए में 40 प्रश्न दो-दो अंकों के पूछे जायेंगे.

भाग-बी में 20 प्रश्न पांच-पांच अंकों के होंगे.

भाग-सी में छह निबंधात्मक प्रकार के प्रश्न होंगे. ये 10-10 अंकों के प्रश्न होंगे.

वाइवा : वाइवा के लिए 60 अंक निर्धारित किये गये हैं.

कैसे करें तैयारी

एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विसेस (एआरएस) एग्जामिनेशन की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों को अपने विषय पर मजबूत पकड़ बनाना आवश्यक है. इसके लिए मास्टर्स स्तर की किताबों की मदद लें. खासतौर से प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपने विषय के साथ-साथ अन्य रोजाना घटनेवाली कृषि से संबंधित घटनाओं पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है.

मुख्य जानकारी

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 3 दिसंबर, 2013

प्रारंभिक परीक्षा : 29 दिसंबर, 2013

मुख्य परीक्षा : 16 मार्च, 2014

पता : इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च, कृषि अनुसंधान भवन-1, पूसा, नयी दिल्ली. 110012

विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें :http://asrb.org.in/images/pdf/notification_ars.pdf

आवेदन के लिए क्लिक करें :http://asr b.org.in/ ¹ff http://www.icar.org.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें