हम सब के साथ एक न एक बार ऐसा जरूर हुआ है कि हमने फोन कहीं रख दिया और उसके बाद काफी देर तक ढूंढ़ते रह गये. अगर गलती से भी आप फोन कहीं रख कर भूल जाएं, तो क्या इसका इलाज ढूंढ़ा जा सकता है. कुछ लोग दूसरे से फोन लेकर उसे कॉल करते हैं, लेकिन अगर फोन आपको खुद कॉल करके यह बताता रहे, तो शायद आपको उसे ढूंढना थोड़ा आसान हो जाये.
अब आइओएस और एंड्रॉयड के लिए बटरफिंगर्ज नाम का एप आपके लिए इस समस्या का एक और इलाज ले कर आया है. अगर आपको अपना फोन नहीं मिल रहा है और आपने उसे कहीं रख दिया है, तो फोन आपको हर घंटे कॉल कर सकता है. कुछ और भी इस प्रकार के एप बने हैं, लेकिन इससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है.
फिर आप फोन रिंग होने की आवाज सुन कर उसे ढूंढ सकते हैं. बस आपको उसकी सेटिंग को वैसे ही तय करना होगा. इसकी सेटिंग को अपनी जरूरत के लिए तय करना बहुत आसान है. एप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद इसकी सेटिंग में जाएं और साउंड टैब चुन लीजिये. यह फोर गिरने के बाद किसी और नंबर पर मैसेज भी भेज सकता है.
आप तय कर सकते हैं कि अगर डिवाइस को गलती से गिरा दें, तो क्या मैसेज आ सकता है. यहां पर यह भी तय कर सकते हैं कि कितनी देर में एप आपको फोन करे ताकि उसको आप भूल न जाएं. दो कॉल के बीच ज्यादा-से-ज्यादा एक घंटे का फर्क हो सकता है. एप आपके लिए ऐसा भी समय चुन लेता है जब आपको वह कॉल नहीं करेगा, क्योंकि आप आॅफिस के काम या किसी अन्य महत्वपूर्ण काम में व्यस्त हो सकते हैं.