बर्नपुर : नरसिंहबांध निवासी श्रवण साव के पुत्र व दिल्ली में कार्यरत शशि कुमार साव की शादी थाइलैड निवासी वाचरारासम्मे(लीटा) से हुयी. शुक्रवार को स्थानीय डीएसए क्लब मैदान में इसका प्रतिभोज आयोजित हुआ. इस समारोह में थाईलैंड के वाचरारासम्मे(लीटा) के परिजन भी शामिल होने आये.
लीटा का परिवार बौद्ध धर्म अनुयायी है. हिंदू धर्मालंबी श्री साव के घर पर ही शादी की सारी रस्मे हुयी. नरसिंह बांध में विदेशियों क ो देख कर ऐसा लग रहा है कि कोई पर्यटक स्थल विकसित हो गया हो. अपनी बेटी की शादी की खुशी में उसकी मां पोरन्रस ने लाल साड़ी पहनी और जम कर नृत्य किया. उसकी खुशी देख कर स्थानीय महिलाएं काफी खुश थी.
विदेशी अतिथियों को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो रही थी. परिवार के करीबी रहे सुबोध मंडल ने बताया कि शशि व लीटा दोनो दिल्ली में एक साथ काम करते थे.इन दोनो ने एक वर्ष पहले ही प्रेम करने के बाद रजिस्टर्ड विवाह कर लिया था.बर्नपुर आने पर दोनो परिवार की मर्जी से पुन:हिंदु रीति से विवाह कराया गया है.