काहिरा:मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश हमलावरों ने मिस्र की राजधानी में एक नाइट क्लब पर मोटोलोव कॉकटेल से हमला किया जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. सरकारी समाचार एजेंसी मीना ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि मोटरसाइकिलों पर सवार तीन नकाबपोशों ने आज तडके अगोउजा जिले में एक क्लब पर हमला किया और फरार हो गये. अधिकारी ने बताया कि हमले में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अज्ञात हमलावरों ने मोटोलोव बोतलें फेंक कर क्लब में आग लगा दी. तहरीर स्क्वायर से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस क्लब में एक रेस्तरां भी है. एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीन हमलावरों ने नाइट क्लब के मुख्य दरवाजे पर करीब 15 मोटोलोव बोतलों और अन्य हथियारों से हमला किया. घटना के बाद हमलावर मोटरसाइकिलों से फरार हो गये. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है. काहिरा में इससे पहले संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों के एक श्रृंखलाबद्ध हमलों में सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाया गया.