फेसबुक ने ऐंड्रॉयड और आइओएस के लिए अपना नया मेसेंजर ऐप पेश कर दिया है. इसमें पूरे ऐप का लुक बदला गया है और कई नये फीचर जोडे. गये हैं. इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिससे आप उन कॉन्टैक्ट्स को भी मेसेज भेज सकेंगे, जो मेसेंजर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपके फेसबुक फ्रेंड्स नहीं हैं.
फेसबुक मुख्यालय के मुताबिक, नये ऐप में मेसेज जाने की स्पीड बहुत तेज है. फेसबुक मेसेजिंग डेस्कटॉप चैट से शुरू हुआ था, लेकिन जब बात मोबाइल पर मेसेजिंग की आती है, तो लोग बहुत तेज मेसेजिंग चाहते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.