23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्‍ध बैग मिलने के बाद जर्मनी में स्‍टेडियम को कराया गया खाली

हनोवर : जर्मनी के हनोवर शहर में जर्मनी और नीदरलैंड के बीच होने वाला एक दोस्ताना फुटबाल मैच स्टेडियम में एक संदिग्ध सामान मिलने के बाद अल्पसूचना पर रद्द कर दिया गया. शहर की पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिसकर्मी जोर्ग हॉफमिस्टर ने कहा कि संदिग्ध सामान मिलने के बाद पूरा स्टेडियम खाली करा लिया […]

हनोवर : जर्मनी के हनोवर शहर में जर्मनी और नीदरलैंड के बीच होने वाला एक दोस्ताना फुटबाल मैच स्टेडियम में एक संदिग्ध सामान मिलने के बाद अल्पसूचना पर रद्द कर दिया गया. शहर की पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिसकर्मी जोर्ग हॉफमिस्टर ने कहा कि संदिग्ध सामान मिलने के बाद पूरा स्टेडियम खाली करा लिया गया. सामान की अब तक पहचान नहीं हुई है.

स्टेडियम में की गयी घोषणाओं में लोगों को घर जाने की सलाह दी गयी. मैच शुरू होने से करीब डेढ घंटा पहले जब स्टेडियम खाली कराने का आदेश आया तब अधिकतर प्रशंसक स्टेडियम के बाहर ही इंतजार कर रहे थे. जर्मनी की चासंलर एंजेला मर्केल सहित सरकार के कई सदस्य मैच देखने के लिए आने वाले थे. पेरिस हमलों के बाद वे यह संदेश देना चाहते थे कि जर्मनी आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा.

सुरक्षा कडी करते हुए मशीन गनों से लैस पुलिस ने स्टेडियम को चारों तरफ से घेर लिया और शहर में उपस्थिति मजबूत कर दी. मैच रद्द करने का तत्काल कोई कारण नहीं बताया गया लेकिन करीब एक घंटा पहले स्टेडियम के बाहर बम होने की धमकी मिली थी. स्टेडियम की तरफ जाने वाली सडकों को बंद कर दिया गया.

पूरे स्टेडियम की जांच के बाद सरकार के एक मंत्री ने कहा कि स्टेडियम से कोई विस्फोटक नहीं मिला है. एएफपी के अनुसार 49000 लोगों की क्षमता वाले एचडीआई एरीना को वहां मौजूद फुटबॉल प्रेमियों ने तुरंत खाली कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें