एथेंस : पेरिस में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में पड़ोसी मुल्क बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में कई जगह छापेमारी की गई जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. द गार्डियन के अनुसार एक आतंकी की पहचान इस्माइल उमर के रूप में हुई है. इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि पेरिस में हुए आतंकी हमलों में हमलावरों की तीन टीमें शामिल थीं. पेरिस के पुलिस प्रमुख फ्रांस्वा मोलिन्स ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमें इस बात का पता लगाना है कि वे यहां कैसे और किस दिशा से आए. इस हमले के लिए उन्हें पैसे कहां से मिले यह भी पता लगाना अहम है. पुलिस के अनुसार सात हमलावर मारे गए हैं, वे सभी भारी हथियारों से लैस थे और सभी ने विस्फोटक बेल्ट पहन रखी थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार न्याय मंत्री ने बताया कि बेल्जियम पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिनसे हमले के संबंध में जानकारी मिल सकती है.सरकारी टीवी आरटीबीएफ ने इस संबंध में जानकारी दी है. टीवी ने बिना सूत्र बताए यह बताया कि शहर में मुख्यतः तीन जगह छापे मारे गए. वहीं पेरिस में शुक्रवार रात हुए सात सिलसिलेवार धमाकों में अबतक 129 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 352 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 99 की हालत गंभीर है. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएसआइएस) ने ली है.
इधर, यूनानी पुलिस ने कहा है कि पेरिस हमलों से संभावित तौर पर जुडा कम से कम एक व्यक्ति ऐसा है, जिसका इस साल की शुरुआत में यूनानी प्राधिकारियों के समक्ष एक शरणार्थी के तौर पर पंजीकरण हुआ था. फ्रांसीसी अधिकारियों ने अपने यूनानी समकक्षों से कहा है कि वे इन हमलों में मारे गए एक व्यक्ति की उंगलियों के निशान मिलाएं। इस व्यक्ति के पास से सीरियाई पासपोर्ट भी मिला है. इसके साथ ही अधिकारियों ने अन्य व्यक्ति की उंगलियों के निशान भी मिलाने के लिए कहा है.यह पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि क्या ये दोनों ही यूनान में पंजीकृत थे? यूनान दरअसल सीरियाई शरणार्थियों के लिए यूरोप में दाखिल होने का प्रमुख प्रवेश बिंदु है. नागरिक सुरक्षा के यूनानी मंत्री निकोस तोस्कास ने कहा कि इन दोनों में से एक व्यक्ति का यूनानी द्वीप लेरोस में अक्तूबर में पंजीकरण किया गया था.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हम यह पुष्टि करते हैं कि सीरियाई पासपोर्ट वाला व्यक्ति तीन अक्तूबर को यूनानी द्वीप लेरोस के रास्ते आया। वहां उसका यूरोपीय संघ के नियमों के तहत पंजीकरण किया गया था।’ फ्रांसीसी पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को हुए जनसंहार का प्रमुख निशाना बने बाताक्लान समारोह हॉल की जांच के दौरान यह पासपोर्ट ‘‘एक हमलावर के शव के पास से बरामद हुआ’. यहां 89 लोग मारे गए थे. पासपोर्ट की विश्वसनीयता की जांच की जा रही है लेकिन इससे यह इशारा मिलता है कि शुक्रवार रात की हिंसा के तार सीरिया से जुडे हो सकते हैं. इस हिंसा में पेरिस के राष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर तीन आत्मघाती विस्फोट हुए और रेस्तरांओं और कैफे में गोलीबारी हुई थी.