मालदा : कभी नक्सली के नाम पर, तो कभी केपीपी के नाम पर केएलओ नेता मलखान सिंह उर्फ माधव मंडल पर रंगदारी वसूलने का आरोप लगा है. इसी बीच हबीबपुर थाना व वामनगोला थाने में रंगदारी के तीन मामले मलखान सिंह व उसके दलबल के खिलाफ दर्ज कराये गये हैं.
जिस तरह से इस केएलओ नेता रंगदारी कर रहा है, इससे लोगों में आतंक फैला है. इनका निशाना खास कर शिक्षक, व्यवसायी, ठेकेदार व धनी लोग हैं. यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि इलाके के युवकों को वह इस काम में लगा रहा है. बताया जा रहा है कि रेगदारी क लिए वह एक लिफाफे में एक चिट्ठी भेजता है.
उसमें एक खाली कारतूस होता है. उसमें लिखा होता है कि कितना रुपया देना है, कहां देना है. यदि रुपये नहीं पहुंचाये गये तो जान गंवानी पड़ सकती है. संगठन के नाम का भी उल्लेख रहता है. एक शिक्षक के पास जब ऐसी चिट्ठी पहुंची तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
उसके बाद ही मालदा पुलिस सक्रिय हुई. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मलखान सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. इसके पहले मलखान सिंह को कई बार पुलिस पकड़ चुकी है. वर्ष 2010 में ही वह गिरफ्तार हुआ था. उसके बाद वह छूट गया था.
तब से वह भूमिगत है.
उस पर हत्या का आरोप लगा था. उसके पास से एके-56 भी बरामद किया गया था. पुलिस का मानना है कि मलखान फिर से उत्तर बंगाल में अपनी पैठ बनाने में जुटा हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि उसके खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं. पुलिस उसे पकड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रही है.