22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईदूज के पहले ट्रेन से कट भाई-बहन की मौत

ट्रैक से मां के साथ आ रहे थे गुलजारबाग स्टेशन पटना सिटी : गुलजारबाग स्टेशन व अगमकुआं के बीच में तुलसी मंडी के पास ट्रेन की चपेट में आने से भाई -बहन की मौत हो गयी. घटनास्थल पर मां दो और बच्चों के साथ थी. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया. […]

ट्रैक से मां के साथ आ रहे थे गुलजारबाग स्टेशन
पटना सिटी : गुलजारबाग स्टेशन व अगमकुआं के बीच में तुलसी मंडी के पास ट्रेन की चपेट में आने से भाई -बहन की मौत हो गयी. घटनास्थल पर मां दो और बच्चों के साथ थी. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया. भाई-बहन की मौत के बाद घटनास्थल से लेकर स्टेशन के बीच अफरा-तफरी मच गयी.
वैशाली के महनार टेहरी स्थित नयागंज गांव निवासी संजीव साह पत्नी व चार बच्चों को लेकर महात्मा गांधी सेतु पर अगमकुआं के पास गुरुवार की सुबह लगभग पौने आठ बजे उतरे़ इसके बाद वहां से वे पत्नी व पांच वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, सात वर्षीया पुत्री निशा कुमारी और दो अन्य बच्चों को लेकर ट्रैक पकड़ कर ही गुलजारबाग स्टेशन आ रहे थे. दरअसल इस परिवार को मोकामा जाना था.
इसलिए ट्रेन पकड़ने की जल्दीबाजी में ट्रैक होकर ही पूरा परिवार आ रहा था. थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगमकुआं पश्चिम केबिन पार करने के बाद तुलसी मंडी की तरफ परिजनों के साथ बच्चे बढ़ गये थे. मां भी दो बच्चों को लेकर पीछे-पीछे चल रही थी, जबकि निशा व मनीष हाथ पकड़ चल रहे थे. दोनों बच्चे मां को पीछे देख रुक गये. तभी डाउन लाइन में श्रमजीवी एक्सप्रेस आ गयी.
इधर, अप में भी एक एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी़ इसी बीच श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में निशा व मनीष आ गये, जिससे दोनों बच्चों की मौत कट कर हो गयी. हालांकि, बच्चों की स्थिति देख मां भी दौड़ी, लेकिन लोगों ने उसे रोक लिया. शवों का पंचनामा करा कर स्टेशन पर लाया गया. जहां परिजनों के पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने पर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.
पहले भी हो चुका हादसा
29 सितंबर को पटना साहिब स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास ट्रेन की चपेट में आकर कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड निवासी अजय पांडे की पत्नी कल्पना देवी पांडे की मौत हो गयी थी, जबकि दो बच्चियां जख्मी हो गयी थीं, जिनमें बड़ी बेटी अनिसा की मौत अगले दिन उपचार के दौरान हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें