वॉशिंगटन : एक नये शोध में पता चला है कि ग्लोबल वॉर्मिंग के असर से स्तनधारी जीवों में बौनापन आ जाता है. वैज्ञानिकों ने इसके लिए मिसाल के तौर पर लाखों साल पहले दो पुरातन ग्लोबल वॉर्निंग इवेंट्स पर रिसर्च किया. उन्होंने पाया कि स्तनधारी जीव का आकार घटा है. ऐसे में अब जबकि इनसानी गतिविधियों के कारण ग्लोबल वॉर्मिंग हो रही है, तो उसी तरह का असर स्तनधारियों जिनमें कि इनसान भी शामिल है, बौनेपन का प्रभाव दिख सकता है.
शोधकर्ताओं ने देखा कि 5.5 करोड. साल पहले घोड़ों और हिरनों का आकार बहुत छोटा हुआ करता था. घोडे. के आकार में 30 प्रतिशत तक की कमी आयी है. इसी तरह 20 लाख साल पहले भी ग्लोबल वॉर्मिंग का छोटा दौर रहा था, तब भी स्तनधारियों का आकार छोटा हो गया था.