बीजिंग : जापानी बुखार से निजात पाने की दवा अब और सस्ती हो सकती है. चीन ने इस बीमारी के खिलाफ जो वैक्सीन तैयार किया है उसे वैश्विक स्तर पर इस्तेमाल किये जाने की खातिर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मंजूरी मिल गयी है.
चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वैक्सीन को चेंगदू इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रॉडक्ट्स द्वारा तैयार किया गया है. वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिलना यह दिखाता है कि यह गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभाव के मामलों में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरा है. डब्ल्यूएचओ की चीफ मार्ग्रेट चान ने कहा, विकासशील देशों में जापानी बुखार से बच्चों को बचाने और भविष्य में टीके की सामान्य उपलब्धता के लिहाज से यह स्वागत योग्य कदम है.