पटना : बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हो गया. आठ नवंबर को मतगणना है. सभी पार्टियां जीत के दावे कर रही हैं. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा है कि बिहार ने वोट दिया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं जिन्हों बड़ी संख्या में लोकतंत्र के प्रति आस्था और विश्वास जताते हुए मतदान किया है.
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं चुनाव आयोग और चुनाव में लगे कर्मचारियों को जिन्होंने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से पांचवे फेज के मतदान को संपन्न कराया. मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे और महागंठबंधन को सपोर्ट किया.
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार की जनता, चुनाव आयोग, मीडिया तथा चुनाव से जुड़े लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ. हमारी जीत सुनिश्चित है. वहीं बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरीराज सिंह ने न्यूज 24 के सर्वे का हवाला देते हुए कहा है कि बिहार में चलेगा नरेंद्र मोदी का जादू.