बालू से बने विश्व के पहले होटल की शुरुआत इंग्लैंड में स्थित वेमाउथ बीच पर की गयी है. इस होटल को बनाने में एक हजार टन से अधिक बालू का इस्तेमाल किया गया है. होटल के निर्माण के समय इस बात का ध्यान रखा गया कि उस पर पानी का असर न हो.
होटल की शुरुआत स्थानीय ट्रैवल द्वारा की गयी. होटल की विशेषता है कि यहां विदेशी पर्यटक सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं. इस होटल का आनंद उठाने के लिए लगभग आठ हजार रुपये खर्च करने होंगे.