जर्काता : पूर्वी इंडोनेशिया में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए. हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की तुरंत खबर नहीं मिली हैं. वहीं प्राधिकारियों ने कहा कि सुनामी का खतरा नहीं है. इंडोनेशिया के मौसम विज्ञानी और भूभौतिकी एजेंसी के मुताबिक, 6.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र पूर्वी नुसातेंगारा प्रांत में अलोर द्वीप के 28 किलोमीटर उत्तरपूर्व में था. अमेरिका के भूभर्गीय सर्वेक्षण ने भी भूकंप की तीव्रता 6.3 ही मापी है. उसने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से 14 किलोमीटर नीचे था.
भूकंप के केंद्र से नजदीक द्वीप अलोर में एक सरकारी अधिकारी मार्थन दाउद ने कहा कि जलजले ने करीब 11 सेकंड तक हर चीज को हिला दिया। इस वजह से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में संचार नेटवर्क के अभाव की वजह से जान-माल के नुकसान की रिपोर्टें तुरंत हासिल करने में दिक्कत आ रही है. मौसम विज्ञानी और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता उतनी नहीं थी कि सुनामी का खतरा पैदा हो.
दिसंबर 2004 में सुमात्रा द्वीप में शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी आ गई थी जिसमें एक दर्जन देशों के 230,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिसमें इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत आसेह के 160,000 लोग भी शामिल थे.