पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी बहुत अच्छा कर रही है. यह कहना है सुपौल से कांग्रेस की सांसद और पप्पु यादव की पत्नी रंजीता रंजन का. टीओआई को दिए गए एक साक्षात्कार में रंजीता ने बताया कि सुपौल में मुख्य समस्या के तौर पर सिचाई की सही व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि कटैया पावर प्लांट जो नेपाल बार्डर के पास है वह पूरी तरह काम नहीं कर रहा है.
रंजीता ने सुपौल के समस्याओं की चर्चा करते हुए कहा कि कोसी नदी द्वारा जो मिट्टी लाई गई है वह उपजाऊ तो है लेकिन सिचाई की कोई व्यवस्था नहीं होने से उसका कोई मतलब नहीं बनता. बिहार में जन अधिकार पार्टी के पर्दशन को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में रंजीता ने कहा कि मैं जन अधिकार पार्टी के बारे में बतौर कांग्रेस सांसद मैं नहीं समझती की मुझे इसका जवाब देना चाहिए लेकिन एक पत्नी होने के नाते मैं यह कह सकती हूं कि पार्टी अच्छा कर रही है. रंजीता ने कहा कि उनके पति की पार्टी उन मुद्दों को उठा रही है जिससे आम लोग प्रभावित हैं. आम लोगों को जिन मुद्दों का सामना करना पड़ता है. जैसे किसान का मुद्दा,खेतीबारी और शराबखोरी.
उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि इससे पार्टी को फायदा होगा और मैं तो कहूंगी की पार्टी जीते या नहीं जीते इस मुद्दे को उठाते रहना चाहिए. रंजीता ने अपने पति डॉन वाले इमेज की चर्चा करते हुए कहा कि देखिए मेरे पति यानी पप्पु यादव लालू के काफी करीबी सहयोगी थे. पिछड़ों में अच्छा नाम था. उन्होंने पिछड़ों के लिए काम किया. बिना इसका ध्यान दिए कि उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उनको तरह-तरह के झूठे केसों में फंसाया जाने लगा. लालू ने उन्हें टिकट नहीं दिया. उन्होंने सोचा कि मेरे पति पिछड़ों में पापुलर हो रहे हैं जो लालू यादव के वोट बैंक हैं. उन्हें अजित सरकार हत्याकांड में सजा हो गयी जबतक हम कुछ समझते तबतक बहुत देर हो चुकी थी.
रंजीता ने टीओआई से अपने व्यक्ति जीवन की भी बातें शेयर की. जिसमें उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की भी चर्चा की है. उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में आना नहीं चाहती थी लेकिन परिस्थिति ऐसी बनी कि मुझे राजनीति में आना पड़ा.