28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम चरण से पहले 2.51 करोड़ रुपये और 83067 लीटर शराब जब्त

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को भी निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रुप से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान संबंधित जिलों से 2.51 करोड रुपये, 83067 लीटर अवैध शराब तथा 1.34 करोड रुपये के विदेशी शराब जब्त की गयी. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर. लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा के अंतिम […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को भी निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रुप से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान संबंधित जिलों से 2.51 करोड रुपये, 83067 लीटर अवैध शराब तथा 1.34 करोड रुपये के विदेशी शराब जब्त की गयी. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर. लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा के अंतिम पांचवे चरण के तहत आगामी पांच नवंबर को जिन जिलों में चुनाव होना है. उसके लिए चलाए गए अभियान के दौरान 2.51 करोड रुपये, 83067 लीटर अवैध शराब तथा 1.34 करोड रुपये के विदेशी शराब जब्त की है.

उन्होंने बताया कि जब्त किए गए 2.51 करोड रुपये में से 66.58 लाख रुपये आयकर विभाग द्वारा अंतिम रुप से जब्त किए जा चुके हैं जबकि 1.17 करोड रुपये की राशि जिला समितियों द्वारा जांच के उपरांत विमुक्त कर दी गयी. पांचवे चरण की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर लक्ष्मणन ने बताया कि मुख्य निर्वाची पदाधिकारी अजय वी नायक ने आज वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों से विचार विमर्श किया और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

बिहार के 9 जिलों मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा जिले के 57 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी पांच नवंबर को मतदान होगा. उनमें से 55 पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक तथा सहरसा जिला के 2 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें