रांची: समर्पित चैरिटेबल ट्रस्ट महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में लगा हुआ है. नि:शुल्क प्रशिक्षण के माध्यम से ऐसी हुनर सिखा रहा है, जिससे महिलाएं घर में ही काम शुरू कर स्वावलंबी बन सकें. स्वरोजगार से जुड़ सकें.
दीपावली के अवसर पर महिलाएं अच्छा व्यवसाय कर सकें, इसी उद्देश्य से महिलाओं को अरगोड़ा स्थित टोंगरा टोली में डेकोरेटिव डिजाइनर दीये बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन दीपों की बाजार में काफी डिमांड है. इनकी बिक्री से प्राप्त आय से ट्रस्ट जरूरतमंदों की सहायता करता है.
मेलों के माध्यम से हो रही मार्केटिंग
महिलाओं द्वारा निर्मित इन डेकोरेटिव डिजाइनर दीपों की मार्केटिंग मेलों में प्रदर्शनी के माध्यम से की जा रही है. दो और छह सेट के पैक बनाये जा रहे हैं. इसके लिए 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक मूल्य निर्धारित किया गया है. बाजार में मांग भी बढ़ रही है. महिलाओं को दीये बनाने के ऑर्डर भी मिल रहे हैं.
कच्चे दीये को दे रही हैं आकर्षक लुक
जयपुर व कोलकाता से कच्चे दीये मंगा कर उसे आकर्षक लुक दिया जा रहा है. महिलाएं इसे स्टोन, ग्लिटर, मोती, कलर व लेस से सजा रही हैं. पेंटिंग व कलर से इसकी सजावट की जा रही है.