27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान बिगाड़ रहा भारत की अर्थव्यवस्था ! एनआइए की पैनी नजर

बड़ी खबर : फरक्का, पाकुड़ व बरहेट पर एनआइए की पैनी नजर अजय झा देवघर : बांग्लादेश के जरिये भारत के कुछ लोगों को साथ लेकर पाकिस्तान भारत की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने में जुट गया है. पाकिस्तान का आतंकी संगठन आइएसआइ भारत में करोड़ों के जाली नोट खपा रहा है. इस काम के लिए भारत-बंगलादेश […]

बड़ी खबर : फरक्का, पाकुड़ व बरहेट पर एनआइए की पैनी नजर
अजय झा
देवघर : बांग्लादेश के जरिये भारत के कुछ लोगों को साथ लेकर पाकिस्तान भारत की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने में जुट गया है. पाकिस्तान का आतंकी संगठन आइएसआइ भारत में करोड़ों के जाली नोट खपा रहा है. इस काम के लिए भारत-बंगलादेश की सीमा आतंकियों के लिए सबसे महफूज बताया जा रहा है. पाकिस्तान बांग्लादेश के गरीबों व भारत के कुछ लोगों को कमीशन का लालच देकर इस धंधे को बड़ी आसानी से चला रहा है. वर्षों से एनआइए सीमाई इलाकों में खाक छान रही है. पता लगाया जा रहा है कि कौन भारत में जाली नोट ला रहा है.
क्योंकि राजमहल, उधवा, राधानगर, पाकुड़, फरक्का के इलाके में दर्जनों बार जाली नोटों का बड़ा खेप पकड़ा गया है. वर्तमान में एनआइए बरहेट व राधानगर के इलाके में जाली नोट के कारोबारियों को ढूंढ़ रही है. खबर है कि इस इलाके के कई लोग ऐसे हैं, जो रुपयों के लालच में जाली नोट बंगलादेश से ला रहे हैं और इसे खपा कर अर्थव्यवस्था बिगाड़ने में लगे हुए हैं. गृह मंत्रालय इस मामले में गंभीर हो गयी है.
एनआइए को खबर है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन आइएसआइ ने 1500 करोड़ के जाली नोट भारत भेजा है. किस-किस के पास वो नोट भेजे गये हैं. एनआइए इसका पता लगाने में दिनरात जुटी हुई है.
दबंग लेडी गैंग की हो रही चर्चा
राजमहल के इलाके में एक दबंग लेडी गैंग का नाम हमेशा चर्चा में रहता है. खबर है कि यह महिला चोरी का सामान बंगलादेश भेजती है और वहां से जाली नोट भारत लाती है. सूत्रों की माने तो इस महिला का संपर्क कुख्यात आपराधिक गिरोह ‘पीके’ से भी है.
1500 करोड़ के जाली नोट भेजे गये भारत!
चोरी के सामान के बदले आता है जाली नोट
वर्तमान में राजमहल का इलाका पूरे देश में चोरी का सामान खपाने के मामले में बदनाम है. अब तक यहां देश के कई राज्यों की पुलिस छापेमारी कर चुकी है. देश भर से चोरी किये गये सोना, मोबाइल, लैपटॉप, गांजा, अफीम, ड्रग्स, असलहे इसी इलाके में डंप होते हैं. यहां से चोरी का सामान बंगलादेश भेजा जाता है और इसके बदले बंगलादेश से जाली नाेट भेजते हैं.
दो राज्यों पर एनआइए की नजर
भारत के दो राज्य पश्चिम बंगाल व झारखंड पर एनआइए की पैनी नजर है. क्योंकि पश्चिम बंगाल के फरक्का व झारखंड के राजमहल, बरहरवा व पाकुड़ के इलाके में आतंकी जाली नोट के धंधे में अपनी पैठ जमा चुके हैं. कई बार करोड़ों के जाली नोट पकड़े भी गये हैं. आतंकी इस रास्ते से कोलकाता जैसे मेट्रो सिटी में अपना धंधा जमा रहे हैं. यहां भी एनआइए एक टीम बना कर दो महीने से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
तारिकुल का लिंक खंगाला जा रहा
जिस तारिकुल इस्लाम को एनआइए ने वर्धमान बम ब्लास्ट कांड के मामले में पकड़ा था. उसका साहिबगंज से काफी गहरा संबंध है. अब एनआइए इस इलाके में उसके लिंक को ढूंढ़ने में लगी है.
वह किस-किस से बात करता था, कहां-कहां जाता था, किन लोगों के संपर्क में था सारी गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें