28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बच्चों की नीति के कारण 2030 तक चीन की जनसंख्या 1.45 अरब

बीजिंग : चीन की जनसंख्या वर्ष 2030 तक 1.45 अरब हो जाने की संभावना है. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि तीन दशक पुरानी एक बच्चे वाली नीति को समाप्त कर सभी दंपति को दूसरे बच्चे की अनुमति देने के कारण ऐसा होगा.परिवार नियोजन कानून में बडा बदलाव करते हुए सत्तारुढ कम्युनिस्ट […]

बीजिंग : चीन की जनसंख्या वर्ष 2030 तक 1.45 अरब हो जाने की संभावना है. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि तीन दशक पुरानी एक बच्चे वाली नीति को समाप्त कर सभी दंपति को दूसरे बच्चे की अनुमति देने के कारण ऐसा होगा.परिवार नियोजन कानून में बडा बदलाव करते हुए सत्तारुढ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना :सीपीसी: ने कल एक बच्चे वाली अपनी नीति को समाप्त करने की घोषणा की.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन आयोग के उपप्रमुख वांग पेई’आन ने बताया, ‘‘ऐसी आशा है कि बदलावों के बाद बच्चों के जनन में वृद्धि होगी, पीक वर्ष में दो करोड से ज्यादा बच्चों के जन्म की संभावना है.” वांग ने बताया कि नीति को लागू किए जाने के बाद करीब नौ करोड दंपति दूसरी संतान को जन्म दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस श्रेणी में आने वाली 60 प्रतिशत महिलाओं की उम्र 35 वर्ष या उससे अधिक है.

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, 2014 में चीन की जनसंख्या 1.368 अरब थी.सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, वांग ने कहा कि नई नीति के लागू होने के बाद दूसरे संतान को जन्म देने के लिए सरकारी अनुमति की आवश्यकता खत्म हो जाएगी.

वांग ने बताया कि जनांकीकी में हो रहा परिवर्तन, उम्र दराज होते समाज और बुजुर्ग होते रिश्तेदारों का सारा बोझ एक ही बच्चे पर पडना आदि ने पार्टी के फैसले को प्रभावित किया है.उन्होंने कहा कि दो बच्चों की नीति से जनांकीकी संरचना फिर से संतुलित हो जाएगी, कार्यबल बढेगा, बुजुर्ग होती जनसंख्या के लिए सहयोग बढेगा और आर्थिक तथा सामाजिक विकास में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें