जमुई: जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान जिलाधिकारी श्री तिवारी ने सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोशनी का पर्व दीपावली में जमुई वासियों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिलेगी. उन्होंने सभी निजी एवं सरकारी उपभोक्ताओं को बकाया बिजली विपत्रों को शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जिले में दो करोड़ रुपया बिजली क्रय करने की योजना है. इसलिए सभी उपभोक्ताओं को ससमय बिजली विपत्रों का भुगतान करने को कहा ताकि जिले में निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने डीडीसी देवेंद्र कुमार सविता को पंचायत समिति की बैठक के लिए तिथि निर्धारण करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त श्री सविता ने बताया कि आगामी छह नवंबर को पूरे जिले में शिविर लगाकर इंदिरा आवास का वितरण किया जायेगा. आम लोगों को समयबद्ध सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत जिले में कुल 18 आरटीपीएस काउंटर कार्यरत हैं. ससमय सेवा उपलब्ध नहीं कराने के कारण दोषी आरटीपीएस कर्मियों को 85 हजार रुपया का अर्थदंड भी लगाया गया है. लेकिन दंड की राशि की वसूली अब तक नहीं हो पायी है. जिलाधिकारियों ने संबंधित कर्मियों के वेतन विपत्र से दंड की राशि काट लेने का निर्देश दिया . वहीं राजस्व विभाग की समीक्षा में डीएम श्री तिवारी ने प्राथमिकता के आधार पर 56 महादलित परिवारों की बंदोबस्ती करने का निर्देश डीसीएलआर को दिया. जिला परिषद के तृतीय शिक्षक नियोजन हेतु 217 नियोजित शिक्षकों में से 66 शिक्षकों के योगदान नहीं करने पर रिक्त पदों को दुबारा भरने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश डीइओ बीएन झा को दिया. लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी पंचायत में डीजल अनुदान वितरण में कथित अनियमितता की शिकायत की जांच करने का निर्देश मेंटर संजय कुमार को दिया. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के मो शोएब को सभी पंचायतों का निरीक्षण कर तथा झाझा,सोनो,खैरा एवं जमुई प्रखंड में कबीर अंत्येष्टि योजना का खाता खुलवाने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. प्रस्तावित 50 में से 23 का टेंडर फाइनल हो गया है तथा 7 का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. सभी वरीय प्रखंड मेंटर को प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं यथा आरटीपीएस, मनरेगा, डीजल अनुदान, मिड डे मिल , आंगनबाड़ी योजनाओं के कार्यान्वयन की विस्तृत भौतिक जांच कर प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में देने का निर्देश दिया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी को चिहरा सहित अन्य चयनित स्थानों पर आदिवासियों का महत्वपूर्ण धार्मिक आस्था का केंद्र बूढ़ा-बूढ़ी थान का निर्माण करने का सख्त निर्देश दिया गया. अवर निबंधक राकेश कुमार को निबंधन कार्यालय को पूर्ण कंप्यूटरीकृत कराने एवं निबंधन के सारे कार्य कंप्यूटर के माध्यम से करने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को जिले में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु ठोस कार्रवाई करने एवं डीपीआर सरकार को भेजने का निर्देश दिया. उद्यान पदाधिकारी को समाहरणालय के पार्क में फूल लगाकर सुसज्जित करने का निर्देश दिया. आगे आगामी दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर अपने-अपने कार्यालय भवनों का रंग-रोगन एवं परिसर की साफ -सफाई करने का निर्देश दिया. यदि ऐसा नहीं होता है तो नवंबर माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी जायेगी. बैठक में भाग नहीं लेने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया तथा उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.
दिवाली में 24 घंटे मिलेगी बिजली
जमुई: जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान जिलाधिकारी श्री तिवारी ने सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोशनी का पर्व दीपावली में जमुई वासियों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिलेगी. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement