पेशावर : अफगानिस्तान में पाकिस्तान की सीमा से सटे अशांत नांगरहार प्रांत में आज अमेरिकी ड्रोन हमले में स्वयंभू इस्लामिक स्टेट ग्रूप के कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए जबकि पांच अन्य घायल हुए.
पाकिस्तान के अशांत खैबर जनजातीय क्षेत्र के समीप नजयान जिले में एक आतंकवादी परिसर को निशाना बनाने के लिए सीआईए संचालित एक मानवरहित विमान से हमला किया गया. खैबर जनजातीय क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने तालिबान के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रखा है.
डॉन की खबर के अनुसार इस अमेरिकी हवाई हमले में तीन आतंकवादी मारे गए और पांच अन्य घायल हुए. आतंकवादी परिसर मलबे में तब्दील हो गया. पिछले सप्ताह इसी इलाके में ऐसे ही हवाई हमले में आईएसआईएस के कम से कम 16 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे. पिछले साल तक नजयान जिला तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों के लिए पनाहगाह हुआ करता था.