भभुआ (सदर) : कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर आज यानी शुक्रवार को महिलाएं पति की लंबी उम्र के के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. महिलाओं का सुहाग पर्व करवा चौथ पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाती है. इस व्रत मेें पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत के साथ पूजा करती हैं.
शाम में चांद के साथ पति के चेहरे को देखने के बाद ही अन्न-जल ग्रहण करती हैं. इस व्रत में महिलाओं की आस्था, परंपरा, अपने पति के लिए प्यार, सम्मान व समर्पण निहित होता है. ज्योतिषि गणनाओं के अनुसार इस बार करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र का विशेष प्रभाव रहेगा. अचार्य सत्येंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस दिन सूर्य व बुध कन्या राशि में गोचर करेंगे और चंद्रमा अपनी उच्च विषभ राशि में रहेगी. उन्होंने बताया कि शताब्दी का पहला संयोग रहेगा 27 नक्षत्रों में रोहिणी भगवान शिव, पार्वती व चंद्रदेव की उपासना के लिए सर्वोत्तम नक्षत्र माना गया है.
इसलिए इस बार रोहिणी नक्षत्र में सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा रखा गया करवा चौथ का व्रत विशेष पुण्यकारी रहेगा. फोटो….बिजली के खंभे से सटा युवक, हुई दर्दनाक मौतभभुआ(सदर). बारिश के चलते हुई फिसलन व उससे बचने के फेर में बिजली के खंभे को पकड़ना एक युवक के लिए काल बन गया. बिजली के खंभे में उतरे करेंट ने युवक से युवक झुलस गया व अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गयी.
युवक भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव का रहनेवाला नन्हें बिंद (30) बताया जाता है. वह गुरुवार की दोपहर गांव से पैदल बाजार करने भभुआ आ रहा था. इसी दौरान भभुआ- अखलासपुर बाइपास सड़क पर बारिश के वजह से हुई फिसलन से बचने के लिए युवक ने बिजली के खंभे का सहारा लिया. लेकिन, युवक को पता नहीं था कि जिस खंभे का उसने सहारा लिया है, वहीं सहारा उसकी जान ले लेगा.