पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में50सीटों पर मतदान आज मोटे तौर पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. तीसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत इवीएम मेंबंद हो गयी. इस चरण में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव केदोनों पुत्रों तेज प्रतापव तेजस्वी यादव की किस्मतभी इवीएममेंबंदहो गयी. तेज प्रताप महुआ से व तेजस्वी यादव राघोपुर से उम्मीदवार हैं.
वैशाली से हम पार्टी के बड़े नेता वृषिण पटेल, फुलवारीशरीफ से जदयू के बड़े नेता श्याम रजक, मोकामा से जदयू नेता नीरज कुमार व बाहुबली अनंत सिंह, पटना साहिब से दिग्गज भाजपा नेता नंदकिशोर यादव की किस्मत भी भीइवीएममेंबंदहो गयी.
इसके अलावा शाहपुर से बिहार के बड़े नेता रहे शिवानंद तिवारी के पुत्र व राजद उम्मीदवार राहुल तिवारी, ब्रहमपुर से भाजपा के वरीय नेता सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर के बेटे की किस्मत इवीएम में कैद हाे गयी. इस चरण में पूर्व के दो चरणों से कम वोट पड़े हैं.