Advertisement
अब चुनाव प्रचार के लिए बचे 15 हेलीकॉप्टर
पटना : बिहार विधान सभा चुनाव में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण की वोटिंग बुधवार को होने वाली है. सरकार बनाने की सारी प्रक्रिया जमीन पर होनी है. लेकिन, इससे पहले उसकी भूमिका आसमान में भी लिखी जा रही है. यानी आसमान में उड़कर जमीन की लड़ाई जीतने की रणनीति. […]
पटना : बिहार विधान सभा चुनाव में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण की वोटिंग बुधवार को होने वाली है. सरकार बनाने की सारी प्रक्रिया जमीन पर होनी है. लेकिन, इससे पहले उसकी भूमिका आसमान में भी लिखी जा रही है. यानी आसमान में उड़कर जमीन की लड़ाई जीतने की रणनीति.
बिहार में पहली बार चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर उड़े. अधिक से अधिक चुनावी सभा को कवर करने के ख्याल से पार्टियों ने खूब हेलीकॉप्टर उड़ाये. कुछ अब भी उड़ रहे हैं. पहले से तीसरे चरण के बीच हर दिन करीब 20 हेलीकॉप्टर उड़े. अब यह संख्या घट कर 15 रह गयी है. बुधवार को मतादन संपन्न होने के साथ ही 131 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका होगा.
सूत्रों की मानें तो पटना एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर के लिए बना हैंगर छोटा पड़ गया. लोकसभा चुनाव में 15 हेलीकॉप्टर का उपयोग राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा हुआ था. अब मात्र दो चरण का चुनाव प्रचार बाकी है. इसके बावजूद 15 हेलीकॉप्टर का प्रचार में उपयोग अभी भी हो रहा है. कांग्रेस द्वारा दो दिनों के लिए एक हेलिकॉप्टर का उपयोग किया जायेगा.
चुनाव प्रचार में सबसे अधिक भाजपा ने हेलीकॉप्टर मंगाया है. इसके अलावा जदयू, राजद व कांग्रेस दो-दो, रालोसपा, लोजपा व जन अधिकार पार्टी का एक-एक हेलीकॉप्टर है. ज्यादातर हेलीकॉप्टर डबल इंजन का है. पूरे दिन में तीन से चार घंटा हेलीकॉप्टर उड़ान भरता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement