27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश को अभी तक का सबसे अज्ञानी प्रधानमंत्री मिला है : लालू

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में अब नेताओं के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. महागंठबंधन के नेता और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया है. लालू ने कहा कि मोदी के सभी केंद्रीय मंत्री हर ब्लॉक में कैंप कर काले धन का वितरण कर रहे है. ये […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में अब नेताओं के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. महागंठबंधन के नेता और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया है. लालू ने कहा कि मोदी के सभी केंद्रीय मंत्री हर ब्लॉक में कैंप कर काले धन का वितरण कर रहे है. ये सब गड़बड़ी फ़ैलाने एवं वोट खरीदने के लिए डेरा डाले हुए है.

लालू इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने कहा कि मोदी के मंत्रीमंडल, बीजेपी और संघ को बिहार की जनता ने गोलबंद होकर खदेड़ दिया है . 8 नवंबर के बाद यह लोग बिहार में तो क्या देश में भी जाने से घबराएंगे. लालू ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को अभी तक का सबसे अज्ञानी प्रधानमंत्री मिला है. जिसे संविधान का ज्ञान नहीं है.

Undefined
देश को अभी तक का सबसे अज्ञानी प्रधानमंत्री मिला है : लालू 2

लालू ने कहा कि जिसे देश के संविधान का ही ज्ञान नहीं है वह खुद का परिवार नहीं वो गृहस्थ आश्रम के बारे में क्या समझेगा. गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने नवादा की चुनावी सभा में लालू के बेटे और बेटी को लेकर राजनीतिक टिप्पणी की थी. उसके बाद से लालू प्रसाद यादव ट्वीट और संवाददाता सम्मेलन के जरिए प्रधानमंत्री पर हमला बोल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें