22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण पर सभी दलों के साथ हम : मोदी

नौबतपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नौबतपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव फैसला करेगा कि बिहार का भ‌विष्य कैसा होगा? और बिहार का भाग्य कौन बदलेगा? उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कौन एमएलए बनेगा, किसकी सरकार बनेगी, कौन दल जीतेगा, कौन हारेगा इसका यह चुनाव नहीं है. […]

नौबतपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नौबतपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव फैसला करेगा कि बिहार का भ‌विष्य कैसा होगा? और बिहार का भाग्य कौन बदलेगा? उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कौन एमएलए बनेगा, किसकी सरकार बनेगी, कौन दल जीतेगा, कौन हारेगा इसका यह चुनाव नहीं है. बिहार की धरती परिवर्तन की धरती है और बिना बिहार के विकास का देश का विकास नहीं हो सकता है. बिहार में एक इंच भी धरती ऐसी नहीं है जिसकी इतिहास और विरासत ना हो. पाटलिपुत्र ना सिर्फ बिहार का बल्कि हिंदुस्तान का गौरव है.

आरक्षण की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस, नीतीश और लालू से हमारे कई मुद्दों पर वैचारिक मतभेद हैं, लेकिन आरक्षण के सवाल पर मैं उन लोगों से पूरी तरह सहमत हूं. अगर आरक्षण नहीं होता तो मोदी कहां होता. आरक्षण को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है. यहां कीजनता चुनचुन कर बदला लेगी. प्रधानमंत्री ने विशेष पैकेज की चरचा की और महगंठबंधन की पहचान दंभ, दमन और दगा बताया.

मोदी ने अपने 40 मिनट के संबोधन में बिहार व परिवार के विकास का छह सूत्री फार्मूला बताया वहीं लालू व नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा व एनडीए के पक्ष में समर्थन की अपील करते हुए कहा उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अपने-पराये से उपर उठ कर बिहार के भाग्य की चिंता करें. मैं राजनीति में वर्षों से हूं, कई चुनाव लड़ा और लड़वाया भी, लेकिन ऐसा माहौल नहीं देखा. विशाल भीड़ से गदगद प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव के समय भी आया था, लेकिन इसकी एक तिहाई भीड़ भी नहीं थी. इस बार बिहार दो-दो दिवाली मनायेगी यह तो तय है, दिवाली सिर्फ बिहार ही नहीं देश भी मनायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है. चुनाव में राजनीतिक दलों कि जिम्मेदारी है कि वे अपने विचारधारा, कार्यक्रम, नेता, उम्मीदवार से परिचय लोगों को कराये, अपने सामाजिक, आर्थिक कार्यक्रम की जानकारी दें, लेकिन पराजय पर कगार पर खड़े लोगों के हाथों से चुनाव निकल चुका है.

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मुझे 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने काम का हिसाब देना चाहिए की नहीं, मेरी जिम्मेदारी बनती है या नहीं, लेकिन दो माह हो गये महास्वार्थ बंधन में बैठे बड़े व छोटे भाई 25 साल से सरकार चला रहे हैं. उन्होंने बिहार का कितना भला किया यह उन्हें बताना चाहिए कि नहीं. वे काम का हिसाब नहीं दे रहे हैं. दोनों भाइयों का एक ही काम है. कभी मोदी को इधर से मारो-उधर से मारो. मोदी पर कीचड़ फेंको. उन्होंने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा. नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं लालू के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलूंगा, क्यों नीतीश ने लालू को जो प्रेम पत्र लिखा, उससे सबकुछ साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि लालू भक्त से मैं पूछना चाहता हूं नीतीश कुमार ने लालू को कैसी-कैसी गालियां दी और उसके बाद भी उनका खून नहीं खौला. लालू प्रसाद की मैं मजबूरी समझता हूं. लोकसभा चुनाव में बेटी को सेट करना चाह रहे थे, अब िवस चुनाव में बेटा को सेट करने में बिहार को अपसेट कर रहे हैं. नीतीश व तांत्रिक के वीडियो पर चर्चा करते हुए कहा कि सत्ता की इतनी भूख कि तंत्र-मंत्र की शरण में. उन्होंने कहा कि पहले महास्वार्थ गंठबंधन में तीन खिलाड़ी थे. लालू-नीतीश व मैडम सोनिया, अब चौथा खिलाड़ी हो गये हैं तांत्रिक. वैशाली से लोकतंत्र का सूरज निकला था, लेकिन यहां के नेता तंत्र-मंत्र के फेर में चले गये हैं. कोई सफेद व काला कबूतर काट रहा है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि मोदी की चमड़ी उधेड़ना है तो उधेड़ लो भाई, लेकिन कबूतर को बख्स दो.

उन्होंने स्व. चंद्रशेखर की चर्चा की कि उन्होंने जेपी के लिए कांग्रेस को लात मार दी अौर नीतीश जेपी को छोड़ उसकी शरण में चले गये. प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार को 15-20 दिनों से बिहारी-बाहरी के शब्दों की एक गोली मिल गयी थी. मैं यह पूछना चाहता हूं कि बिहार के नौजवानों को किसने बाहरी बनने पर मजबूर किया. मैं बिहारी को बाहरी नहीं बनने दूंगा.

बिहार के विकास के लिए बिजली, पानी और सड़क को सूत्र बताया जबकि परिवार के विकास के लिए पढ़ाई, कमाई और दबाई का सूत्र बताया. मोदी ने कहा कि बिहार का डंका तब बजेगा, जब बिहार में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

लालू-नीतीश के हाथ मिलाते ही बिहार विनाश की ओर अग्रसर
नौबतपुर की सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यहां के सीएम जादू – टोना में अब विश्वास करने लगे हैं. सीएम को अब बाबा के पास जाकर आशीर्वाद लेना पड़ रहा है, लेकिन औघड़ बाबा भी उन्हें लालू से अलग रहने की सलाह देने रहे हैं, फिर भी वे अहंकार से चूर हो गये हैं. जब वे 17 साल के गंठबंधन को तोड़ सकते हैं, तो क्या भरोसा कि वे लालू को नहीं छोड़ेंगे. जब से लालू जी ने नीतीश कुमार से हाथ मिलाया है. बिहार विनाश की ओर अग्रसर हो गया है.

बढ़ गयी है बिहार में अराजकता
केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि जो भी विकास हुआ है बिहार का भाजपा गंठबंधन के सरकार में ही हुआ है़ इसके बाद बिहार में अराजकता बढ़ गयी है. प्रतिदिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं बढ़ गयी हैं. बिहार में भाजपा की सरकार बनायें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करें . तभी बिहार का विकास संभव है़ महागंठबंधन िबहार का िवकास नहीं कर सकता.

सोना गांव में कड़ी थी सुरक्षा
पीएम की आगमन को लेकर काफी कई सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. आइजी कुंदन कृष्णन, सीनियर एसपी विकास वैभव, सिटी एसपी राजीव मिश्र व ग्रामीण एसपी गरिमा मलिक खुद सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. सुरक्षा भी काफी चौक –चौबंद थी. सोना गांव में 7 हजार फोर्स की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें बीएसफ, आइटीबीपी, पारा मिलिटरी व बिहार पुलिस के जवान तैनात थे.
पहली बार होइल पीएम के दर्शन : पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर ज्योहीं सभा स्थल पर उतरने लगा सभी की आंखें आसमान की ओर उठ गयीं. सविता देवी ने बताया कि यहां पहली बार किसी प्रधानमंत्री का प्रोग्राम हुआ है. हमनी के पीएम के दर्शन पहली बार होइल. वहीं, सुवचनी देवी का कहना था कि हमनी तो भूखे-प्यासे उन कर भाषण सुने चल अइली है.

बुजुर्ग व महिलाएं भी पहुंची थीं : सभा में नौजवान को तो छोड़ कर लगभग 80 की उम्र को पार कर चुके बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं भी पहुंची थीं. नौजवानों की भीड़ से सोना गांव का पूरा मैदान भर गया था. भीड़ से गदगद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपलोगों के पास मैं पिछली लोकसभा के चुनाव में बिक्रम में आया था, उससे पांच गुनी भीड़ यहां है. आप लोगों का आशीर्वाद रहा, तो बिहार में भाजपा की सरकार बन कर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें