पटना: कुर्था के जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वे दो लाख रुपये रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं. एक्स फाइल नामक इंवेस्टिगेशन कंपनी ने यह वीडियो जारी किया है. इससे पहले भी बिहार सरकार के मंत्री व पीपरा से उम्मीदवार रहे अवधेश प्रसाद कुशवाहा का रिश्वत लेते वीडियो जारी हुआ था.
इसके बाद जदयू ने उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दिलवाया. उनकी उम्मीदवारी भी रद्द करवायी. अब पार्टी वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग विधायक जी से रिश्वत की ऑफर करते हैं कि सरकार बनने के बाद वे मदद करें. इस पर वे तैयार हो जाते हैं और पटना आने को कहते हैं. पटना में विधायक फ्लैट में वे तथाकथित बिजनेसमैन से दो लाख रुपये रिश्वत ले रहे हैं. उन्होंने सरकारी काम में कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए यह रिश्वत ली. यह भी कहा कि अभी और चाहिए. उनसे पांच-छह लाख पर सहमति बनी.
वीडियो देखने व जांच के बाद निर्णय : वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जिस वीडियो की बात की जा रही है, उसे देखने के बाद विधायक से उनका पक्ष लिया जायेगा. उसके बाद पूरे मामले की जांच की जायेगी और फिर निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जदयू भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करता है और जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करता है. एक मंत्री को रिश्वत लेते पाये जाने पर जदयू पहले ही कार्रवाई कर चुका है. उन्हें मंत्री पद से हटाने के साथ उनकी उम्मीदवारी भी रद्द कर दी गयी है.
साइबर क्राइम के जरिये फंसा रही भाजपा : सत्यदेव
रिश्वत लेते वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि किसी से कोई रिश्वत नहीं है. यह सब साइबर क्राइम है. वीडियो में उनकी शक्ल का दिखने वाला माथा लगा दिया गया है. यह सब भाजपा की साजिश है. भाजपा विधानसभा चुनाव में हार रही है. इसिलए उसी बौखलाहट में वे ऐसा कर रहे हैं. पहले राजद नेता मुद्रिका प्रसाद यादव और अब उनके साथ ऐसी साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि 16 अक्तूबर को ही उनके विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हो गया है तो 25 अक्तूबर को जारी क्यों किया गया? चुनाव से पहले ही करते.