28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नीतीश,लालू के समर्थन में नागमणि

पटना : बिहार में राकांपा के तीसरा मोर्चा छोड़ने के दस दिनों के अंदर ही पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि की समरस समाज पार्टी (एसएसपी) ने भी आज गठबंधन छोड़ दिया और विधानसभा के शेष चरणों के लिए महागठबंधन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. एसएसपी अध्यक्ष नागमणि ने तीसरे मोर्चे का खाता भी […]

पटना : बिहार में राकांपा के तीसरा मोर्चा छोड़ने के दस दिनों के अंदर ही पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि की समरस समाज पार्टी (एसएसपी) ने भी आज गठबंधन छोड़ दिया और विधानसभा के शेष चरणों के लिए महागठबंधन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

एसएसपी अध्यक्ष नागमणि ने तीसरे मोर्चे का खाता भी नहीं खुलने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने तीसरा मोर्चा छोड़ने की घोषणा की क्योंकि हमारा मानना है कि दूसरे चरण के मतदान के बाद भी उसका खाता नहीं खुलेगा और मुलायम सिंह यादव की सपा और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी भाजपा एजेंट के तौर पर काम कर रही है.’ एसएसपी उन छह दलों में शामिल थी, जिसने बिहार चुनावों के लिए तीसरा मोर्चा बनाया था़ राकांपा ने 15 अक्तूबर को तीसरे मोर्चा छोड़ दिया़ उसने मुलायम सिंह यादव के ‘‘भाजपा के समर्थन में बयानों’ का हवाला देते हुए मोर्चा छोड़ा था.

भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए नागमणि ने घोषणा की कि चुनाव के शेष चरणों में वह महागठबंधन के लिए प्रचार करेंगे और अपने समर्थकों और जाति के लोगों :कुशवाहा: से अपील करेंगे कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के महागठबंधन को वोट दें.

नागमणि ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि धर्मनिरपेक्ष गठबंधन चुनावों में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगा़’ यह पूछने पर कि दूसरे चरण के मतदान के बाद उन्होंने ऐसा निर्णय क्यों किया तो नागमणि ने कहा, ‘‘मैंने दूसरे चरण के मतदान के बाद महसूस किया कि तीसरा मोर्चा काम नहीं कर रहा है. इसके नेता मुलायम सिंह यादव और पप्पू यादव भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें