अहमदाबाद : मेहसाणा जिले के वीजापुर कस्बे में पुलिस ने गुरुवार को रावण का एक पुतला जब्त कर लिया और स्थानीय पटेल समुदाय के लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया क्योंकि दशहरा के मौके पर इसे जलाने की उन लोगों ने अनुमति नहीं ले रखी थी.
मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक जे आर मोथालिया ने बताया कि पटेल कोटा आंदोलन से जुडे इन युवकों ने इस आयोजन को विरोध प्रदर्शन में बदलने की योजना बना रखी थी. मोथालिया ने बताया, ‘‘पुलिस ने वीजापुर में रावण का पुतला जलाने की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन उनमें से कुछ ने पुतले के साथ कार्यक्रम में आने की कोशिश की. हमने उन्हें रोक दिया और पुतला जब्त कर लिया.”