Advertisement
सिंदूर खेला के साथ हुई मां दुर्गा की विदाई
कोलकाता : महानवमी और विजयादशमी के एक ही दिन पडने पर आज त्यौहार की खुशी के बावजूद मां दुर्गा के भक्त इस बात को लेकर थोडा व्यथित रहे कि मां उन्हें अब एक वर्ष के लिए छोड कर जा रही हैं. ऐसा माना जाता है कि आज के दिन मां दुर्गा अपने मायके से वापस […]
कोलकाता : महानवमी और विजयादशमी के एक ही दिन पडने पर आज त्यौहार की खुशी के बावजूद मां दुर्गा के भक्त इस बात को लेकर थोडा व्यथित रहे कि मां उन्हें अब एक वर्ष के लिए छोड कर जा रही हैं. ऐसा माना जाता है कि आज के दिन मां दुर्गा अपने मायके से वापस चली जाती हैं.
आज भक्त पंडालों में मां की अंतिम झलक पाने के लिए सुबह से ही जमा होना शुरु हो गए थे. सुबह के समय भक्तों ने मंत्रोच्चारण के बीच महानवमी की पूजा की.
इस बीच, घरों में पूजा के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाकर पारंपरिक सिंदूर खेला का आनंद लिया और मां दुर्गा को मिठाई का भोग लगाकर उनसे प्रार्थना की.
इसके बाद लोग मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए हुगली नदी ले गए.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विभिन्न घाटों पर मां दुर्गा की लगभग 220 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दशहरा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement