रांची: रांची की बेटी नीलू कोहली का आज फिल्म व टीवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर नाम है. अभिनेत्री नीलू कोहली रांची में पली-बढ़ीं. पढ़ाई पूरी की. अब विभिन्न किरदारों को निभा कर रांची का नाम रोशन कर रही हैं.
चुलबुली नीलू ने फिल्म इंडस्ट्री की सुंदर, सकारात्मक सोच और मासूम मां के रूप में अपनी पहचान बनायी है. धारावाहिक भाभी में नंदा चाची के किरदार ने नीलू को देखते ही देखते मशहूर बना दिया. वहीं से उन्हें फिल्म व टीवी जगत में ब्रेक मिला और फिर बड़े परदे की फिल्म और सीरियल में काम करने लगी. लगातार काम और शूटिंग से दूर नीलू छुट्टियां बिताने नॉर्थ ऑफिस पाड़ा, डोरंडा स्थित अपना मायका पूरे परिवार के साथ आयी हुई हैं. नीलू का मानना है कि झारखंड व बिहार की प्रतिभा हर दिन फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए माया नगरी मुंबई पहुंचती है, पर उनकी प्रतिभा भीड़ में गुम हो जाती है. हर किसी को काम नहीं मिल पाता. झारखंड के कलाकारों में प्रतिभा है. राज्य सरकार को चाहिए कि यहां फिल्म इंडस्ट्री के गठन की पहल करे.
चैनल स्टार प्लस के भाभी सीरियल में काम करने का मौका मिला. नंदा चाची का किरदार निभाया. प्रकाश झा की फिल्म दिल क्या करें में एक टीचर का किरदार निभाने का अवसर मिला. वहीं से उन्हें ब्रेक मिला और फिर शुरू हो गाया फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का सिलसिला. नीलू ने अब तक बॉलीवुड के लगभग 30 फिल्में, 40 सीरियल एवं 75 कर्मिशियल एड में काम किया है. 22 नवंबर को रिलीज होनेवाली फिल्म गोरी तेरे प्यार में नीलू कोहली ने करीना कपूर की मां का किरदार निभाया है. नीलू तनिष्क शोरूम रांची के संचालक की बहन हैं. मां मीता गुग्गल पूर्व प्राचार्या रह चुकी हैं. उनके पिता ब्रिटानिया बिस्किट के जोनल हेड थे. बचपन से ही नीलू को एक्टिंग का शौक था.