22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नजरिया सही, तो सफलता है पक्की

।।दक्षा वैदकर।। आप कितने कामयाब होते हैं, यह आपके नजरिये पर निर्भर करता है. बेहतर नजरिया यानी सकारात्मक सोचवाला इनसान. ठीक इसके विपरीत यदि आपकी सोच नकारात्मक है, तो आपको नीचे गिरने से भी कोई नहीं रोक सकता. आप जहां हैं, वहीं रह जाते हैं. डेविड और गोलियथ की कहानी कई लोगों ने सुनी है. […]

।।दक्षा वैदकर।।

आप कितने कामयाब होते हैं, यह आपके नजरिये पर निर्भर करता है. बेहतर नजरिया यानी सकारात्मक सोचवाला इनसान. ठीक इसके विपरीत यदि आपकी सोच नकारात्मक है, तो आपको नीचे गिरने से भी कोई नहीं रोक सकता. आप जहां हैं, वहीं रह जाते हैं. डेविड और गोलियथ की कहानी कई लोगों ने सुनी है. बाइबिल में बतायी गयी यह कहानी सकारात्मक सोच का बहुत अच्छा उदाहरण है. यदि आपने नहीं सुनी है, तो सुनें. गोलियथ एक राक्षस था. उसने हर आदमी के दिल में अपनी दहशत पैदा कर रखी थी.

एक दिन 17 साल का एक भेड़ चरानेवाला लड़का डेविड अपने भाइयों से मिलने के लिए आया. उसने अपने भाइयों से पूछा कि तुम लोग इस राक्षस से लड़ते क्यों नहीं हो? भाइयों ने जवाब दिया कि क्या तुमने उस राक्षस का आकार नहीं देखा? वह कितना बड़ा है? वह एक झटके में हमें मार डालेगा. इस पर डेविड ने कहा, बात यह नहीं है कि बड़ा होने की वजह से उसे मारा नहीं जा सकता. बात तो यह है कि वह इतना बड़ा है कि उस पर निशाना आसानी से लगाया जा सकता है, उस पर लगा निशाना कभी चूक ही नहीं सकता.

इस कहानी का अंत हम सभी जानते हैं कि डेविड ने उस राक्षस गोलियथ को अपनी गुलेल से मार डाला. राक्षस वही था, लेकिन डेविड का नजरिया उसे उसके भाइयों से अलग करता था. यदि भाइयों की तरह ही डेविड का भी नजरिया होता, तो वह जिंदगी भर गोलियथ से डरता रहता और उसका अन्याय सहता रहता.

यह कहानी एक सीख और देती है कि कभी भी किसी समस्या को देख कर घबराएं नहीं. यह न सोचें कि भगवान ने मुझे ही क्यों यह समस्या दी. इतिहास गवाह है कि हर बड़ी समस्या हल हो जाने के बाद ढेर सारी खुशियां और अवसर ले कर आती है. जाने-माने लेखक नेपोलियन हिल ने भी कहा है कि हर समस्या अपने साथ अपने बराबर का या अपने से भी बड़ा अवसर साथ लाती है.

कई सफल लोगों ने इस बात को माना है कि जब हमारा नजरिया सही होता है, तो हमें महसूस होता है कि हम हीरों से भरी हुई जमीन पर चल रहे हैं.

बात पते की..

-मौके हमेशा हमारे पैरों के नीचे दबे होते हैं. हमें उनकी तलाश में कहीं जाने की जरूरत नहीं. हमें केवल उनको पहचान लेना है.

-समस्या को देख कर, उसका आकार देख कर न घबरायें. दुनिया में ऐसी कोई समस्या ही नहीं बनी है, जिसका कोई हल न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें