नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के लिए चौथी सूची जारी कर दी है. भाजपा की ओर से रविवार को जारी चौथी सूची में दो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से अवधेश कुमार एवं पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से रामजन्म शर्मा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सूची के जारी होने के साथ ही भाजपा की ओर से अब तक 155 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है.
रविवार को आयोजित भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन दोनों के नाम पर मुहर लगायी गयी. भाजपा की ओर से अब सिर्फ पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शेष रह गया है. गौर हो कि बिहार में एनडीए में बनी सहमति के तहत भाजपा 160 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए में अन्य घटक दलों में लोजपा, रालोसपा व हम शामिल है.