ब्रेन कैंसर के उपचार में एक बड़ी सफलता मिलने का दावा करते हुए एक भारतीय मूल के आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक ने एक ऐसे प्रोटीन को खोज निकालने का दावा किया है जो ट्यूमर की स्टेम सेल को नष्ट कर देता है.
पर्थ की कर्टिन यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज के डॉ अरुण धर्मराजन ने कहा कि नया प्रोटीन ट्यूमर कोशिकाओं को फिर से विकसित होने से रोक सकता है.दोगुने प्रभावी परिणाम : रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रोटीन का इस्तेमाल ट्यूमर के आकार को घटाने में दोगुने प्रभावी था.
यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से शिक्षित धर्मराजन ने कहा कि कैंसर की स्टेम कोशिकाएं "बीज" हैं, जिनसे ट्यूमर विकसित होता है और अक्सर यह कीमोथेरेपी सहित अन्य उपचार के प्रति प्रतिरोधक क्षमता रखता है. उन्होंने बताया कि शोध परीक्षणों में नया प्रोटीन : सिक्रेटिड फ्रिजल्ड रिलेटिड प्रोटीन 4 (एसएफआरपी 4) कैंसर की स्टेम कोशिकाओं को कीमोथेरेपी के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता नजर आया.