22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू सहित कई संगठनों के नेता भाजपा में शामिल

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि सूबे में परिवर्तन की लहर आंधी का रूप लेती जा रही है. इसे मंडल और कमंडल दोनों का समर्थन प्राप्त है. वे मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह में बोल रहे थे. बिहार बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य और प्रदेश जदयू अतिपिछड़ा […]

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि सूबे में परिवर्तन की लहर आंधी का रूप लेती जा रही है. इसे मंडल और कमंडल दोनों का समर्थन प्राप्त है. वे मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह में बोल रहे थे. बिहार बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य और प्रदेश जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद निषाद, बिहार निषाद संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह निषाद, उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी, सनातनी सिख सभा के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, सेवादार समाज कल्याण समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह और पटना महानगर निषाद संघ के उपाध्यक्ष बेबी निषाद समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
पांडेय ने निषाद समाज के प्रमुख लोगों के भाजपा में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चल रहे चुनाव प्रचार के बीच भाजपा में शामिल होने की मची होड़ स्पष्ट करती है कि भाजपा के प्रति पिछड़े और अतिपिछड़े का रूझान बढ़ा है. इससे बड़े भाई लालू प्रसाद और छोटे भाई नीतीश कुमार हताश हो गये हैं. लालू प्रसाद के पिछड़ांे से इतना ही मोह है तो वह अपने दोनों बेटों के हटाकर पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को उम्मीदवार बनायें . वे परिवारवाद से ऊपर नहीं उठ सकते.
यही कारण रहा कि अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत तीसरे चरण में होने वाले राघोपुर विधान सभा क्षेत्र से की, जहां उनके बेटे उम्मीदवार हैं । मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत, विशेश्वर ओझा, विधायक नितिन नवीन, विधान पार्षद नवल किशोर यादव, पूर्व सांसद विजय सिंह यादव,प्रदेश प्रवक्ता डा. योगेन्द्र पासवान और मीडिया प्रभारी राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें