सना : यमन में एक विवाह स्थल पर सउदी अरब के नेतृत्व वाले संदिग्ध हवाई हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया, ‘‘31 लोगों के शवों को मोखा स्थित अस्पताल में ले जाया गया है.’’ बाद में इस अधिकारी ने कहा कि मरने वालों की संख्या 40 हो गई है. कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. हूथी विद्रोहियों ने सउदी अरब पर एक और ‘अपराध’ करने का आरोप लगाया है.