पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि लालू प्रसाद जातीय उन्माद फैला रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने-‘बिहारी ही चलायेगा बिहार और मैं ही अच्छा बिहारी’ की सार्वजनिक रूप से घोषणा कर अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के खिलाफ एक बार फिर नयी मुहिम छेड़ दी है.
श्री पांडेय ने कहा कि बड़े भाई लालू प्रसाद और छोटे भाई नीतीश कुमार ने ही बिहार की पावन धरती पर बाहरियों को पाला-पोसा, राजनीति में आगे बढ़ाया और संसद तक भेजा. मूल बिहारियों की मेधा को नजरअंदाज कर बाहरियों को लोकसभा और राज्यसभा भेजा. नीतीश कुमार को बिहारियों पर भरोसा रहा ही नहीं, तभी तो उसके प्रचंड जनादेश के साथ आपने विश्वासघात किया और धोखा दिया. इसलिए अपने मुख से अपने आपको अच्छा बिहारी कहना शोभा नहीं देता.
उनका यह कथन बिहार के उन वोटरों के जले पर नमक छिड़कने समान है जिन्होंने उन्हें वोट दिया और उसको धोखा दिया. श्री पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहारियों पर विश्वास ही नहीं है इस कारण बाहरी लोगों को उन्होंने प्रश्रय दिया और आज कहते हैं कि बिहार को बिहारी ही चलायेगा, बाहरी नहीं. श्री पांडेय ने कहा कि दूसरी ओर बड़े भाई जातीय उन्माद फैलाने के उद्देष्य से भड़काऊ भाषण दे रहे हैं, नये-नये जुमले गढ़ रहे हैं . जनता उनकी असलियत और जंगलराज के उनके कारनामे जानती है.