बीजिंग : चीन के उत्तरी प्रांत में बस सहित कुछ वाहनों के टकराने और उनमें आग लगने के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये. एक अधिकारी ने बताया कि शंघाई और युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग को जोडने वाले राजमार्ग के हुन्नान खंड में कल यह हादसा हुआ.
उन्होंने बताया कि एक ट्रक से टकरा जाने के कारण एक बस में आग लग गयी जिससे दो और गाडियां टकरा गयीं. सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि डीएनए मिलान के जरिए मृतक की पहचान की जा रही है.